मेरठ (ब्यूरो)। कैंट सीईओ ज्योति कुमार ने कैंट के सभी वार्डों में सेनेटाइजेशन कराने के निर्देश दिए हैं। सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कैंट बोर्ड के सभी 8 वार्डों में सेनेटाइजेशन कराया जाए। इसके साथ ही डोर टू डोर अभियान चलाने की तैयारी की गई है। सीईओ ज्योति कुमार ने बताया कि वार्डों में 10 दिनों के अंदर सेनेटाइजेशन अभियान शुरू होगा। इसके तहत घरों की खिड़कियों व दरवाजों को सेनेटाइज किया जाएगा।

इसके साथ नालों व नालियों को दो समय साफ करने की प्लानिंग की जा रही हैं। शिफ्टों में कर्मचारियों को सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा डोर टू डोर कूड़ा सर्विस को को भी अलर्ट किया गया है। खास तौर पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। अगले सप्ताह से नालों की भी सफाई कराई जाएगी। विभाग का प्रयास रहेगा कि हर तरह से कैंट को साफ सुथरा रखा जाए ताकि कोविड जैसी बीमारी से बचा जा सके। सीईओ ज्योति कुमार ने बताया कि कैंट का प्रयास है कि कैंट को कोविड से सुरक्षित बनाया जाए।
जागरूकता अभियान भी चलेगा
कैंट में लोगों के बीच कैंट कर्मचारियों द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। सीईओ ज्योति कुमार ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा लोगों को कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण के लिए व साफ सफाई करने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही घरों के बाहर कूड़ा न फेंके कूड़ेदान में ही कूड़ा डाले इसके लिए भी जागरूक किया जाएगा व जगह-जगह पोस्टर लगाए जाएंगे इसके साथ ही स्कूलों व संस्थाओं के साथ मिलकर कार्यक्रम किए जाएंगे जिससे लोगों में जागरूकता आ सकें।