मेरठ (ब्यूरो)। सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से टीचर्स डे मनाया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सबसे पहले मैम निशा विक्टर ने प्रेयर की। इस कार्यक्रम में शिक्षक दिवस का महत्व प्रदर्शित करती एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई। प्राइमरी के नन्हे-मुन्ने के द्वारा एक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।

टीचर्स को मिला सम्मान
कार्यक्रम में प्रिंसिपल डॉ शिमोना जैन ने सभी टीचर्स को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि शिक्षक किसी भी वृक्ष की जड़ों के समान होता है जिस प्रकार से जड़ों के न होने पर वृक्ष का कोई अस्तित्व नहीं होता, उसी प्रकार से शिक्षक के अभाव में विद्यार्थियों में अच्छे संस्कार तथा मूल्यों का विकास नहीं हो पाता। इसलिए शिक्षक सदैव सम्मान का अधिकारी है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने एक प्रेरणादाई कहानी भी सुनाई। उन्होंने सभी सहयोगी शिक्षकों का धन्यवाद दिया।

स्टूडेंट्स ने काटा केक
उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं का भी अभिवादन किया ।मंच संचालन कृष्णा तथा मान्या ने किया। कार्यक्रम में होम साइंस विभाग के छात्र छात्राओं के द्वारा बनाया गया केक भी काटा गया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों के लिए विद्यालय की ओर से उपहार और भोजन की व्यवस्था कर सम्मानित किया गया।