मेडिकल निवासी व्यक्ति ने साइबर सेल में की शिकायत

दौरान निवासी युवक के खाते को भी ठगों ने साफ किया

<मेडिकल निवासी व्यक्ति ने साइबर सेल में की शिकायत

दौरान निवासी युवक के खाते को भी ठगों ने साफ किया

Meerut.Meerut। साइबर ठग लगातार खातों से रकम उड़ा रहे हैं। मेडिकल निवासी व्यक्ति के खाते में भी सेंध मार दी। पीडि़त ने बैंक जाकर पता किया तो रकम निकालने की लोकेशन फरीदाबाद की निकली। वहीं, दौराला निवासी युवक के खाते से भी रुपये साफ कर दिए। पीडि़तों ने साइबर सेल में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

ये है मामला

मेडिकल थाना क्षेत्र के कमालपुर निवासी दीपक ने बताया कि वह एक फैक्ट्री में काम करता है। सोमवार को उसके खाते से किसी ने क्0 हजार रुपये निकाल लिए। रात में मैसेज आया तब उसको जानकारी हुई। मंगलवार सुबह उसने बैंक जाकर पता किया तो बताया फरीदाबाद में एटीएम से किसी ने रुपये निकाले हैं। इसके बाद वह मेडिकल थाने पहुंचा और शिकायत की। पुलिसकर्मियों ने उनको साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराने के लिए भेज दिया। वहीं, दौराला निवासी कमल ने बताया कि सोमवार शाम उनके पास एक मैसेज आया था, जिसमें इनाम जीतने की बात कही थी। दूसरे मैसेज आया तो फिर उस पर क्लिक करने के लिए कहा। जैसे ही उसने क्लिक किया तो उसके खाते से पांच हजार रुपये कट गए। वह मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा था, जहां से उसे साइबर सेल भेज दिया। एसपी क्राइम ने बताया कि दोनों मामले की जांच कराई जा रही है। पीडि़तों की रकम वापसी का प्रयास किया जा रहा है।