List of courses

- साइबर सिक्योरिटी

- इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (इन्फॉर्मेशन एंड साइबर वारफेयर)

- बायो मैट्रिक्स एंड साइबर सिक्योरिटी

- साइबर फॉरेंसिक एंड इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी

अगले session से

एआईसीटीईं ने देश में अचानक से बढ़े साइबर हमलों को देखते हुए मैनेजमेंट कोर्स के स्टूडेंट्स को साइबर सिक्योरिटी पढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके लिए एआईसीटीई ने अगले सेशन से सभी कॉलेजों को चार कोर्सेज की लिस्ट दी है, जिसमें साइबर सिक्योरिटी, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (इन्फॉर्मेशन एंड साइबर वारफेयर), बायो मैट्रिक्स एंड साइबर सिक्योरिटी और साइबर फॉरेंसिक एंड इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी शामिल है।

अच्छी पहल है

कॉलेजों से कहा गया है कि इनमें से कोई भी एक कोर्स अगले सेशन से अपने करिकुलम में शामिल करना जरूरी होगा। ऐसा नहीं करने की कोई गुंजाइश नहीं दी गई है। हां ये कोर्स ऑप्शनल होंगे, जिन्हें मौजूदा ऑप्शनल सब्जेक्ट से रिप्लेस किया जाएगा। जानकारों की मानें तो ये देर से उठाया गया अच्छा कदम है। हमारे युवा इंटरनेट पर निर्भर होते जा रहे हैं, लेकिन इंटरनेट के खतरों से अभी तक अनजान है।

Cyber crime

इस कोर्स से उन्हें इंटरनेट की दुनिया और खतरों की जानकारी मिलेगी, जिससे वो आए दिन होने वाले इंटरनेट फ्रॉड और साइबर क्राइम से बच पाएंगे। इसके साथ ही यूथ ब्रिगेड अनजाने में कई बार ऐसे काम कर जाती है जो कानून गलत होता है। इन सबके बारे में भी यूथ से कुछ खास जानकारी नहीं है।

कई ताजा मामले

हाल के दिनों में साइबर क्राइम के कई मामले देखने में आए हैं। बाल ठाकरे के निधन पर मुंबई के दो लड़कियों को फेसबुक पर कमेंट करने पर जेल की हवा खानी पड़ी थी। कांग्रेस के खिलाफ फेसबुक पर ही कमेंट करने के कारण एक युवक को जेल जाना पड़ा था। बीते दिनों मेरठ में भी फेसबुक के कारण कई बवाल हो चुके हैं।

'आज कल इंटरनेट आसानी से पहुंच में है। लेकिन कंप्यूटर पर बैठकर लोगों को लगता है कि उन्हें न तो कोई देख रहा है और न ही कोई पकड़ पाएगा। लेकिन इंटरनेट पर किया गया हर काम ऑन रिकार्ड रहता है और हमेशा सबकी नजर में रहता है.'

शाश्वत रत्न, आईटी एक्सपर्ट

'मैनेजमेंट कोर्स के करिकुलम में साइबर सिक्योरिटी जोडऩा बहुत अच्छा कदम रहेगा। इससे स्टूडेंट्स इंटरनेट की दुनिया की बारीकियां समझ पाएंगे। साथ ही वायरस अटैक से बचना सीखेंगे.'

राजकुमार दलाल, आईटी एक्सपर्ट और लेक्चरार, स्क्राइट

National News inextlive from India News Desk