-दालों के दामों में आई कमी, आम लोगों को मिली राहत

- दाल की बंपर पैदावार से बढ़ी सस्ती दालों की उम्मीद

आई स्पेशल

मेरठ। आम आदमी की थाली से दूर होती दालों की रौनक अब आमजन की थाली में चमक रही है। विभिन्न दालों के दामों में पिछले छह महीनों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते छह महीने पहले 180 तक बिकी अरहर की दाल 70 रूपये किलो तक आ गई है। पिछले 10 दिनों में भी दालों के दामों में कमी आई है। जिसके बाद ग्राहकों में खुशी देखने को मिल रही है।

-=-------------

पिछले 10 दिनों में आई कमी

--------------

दालों के दामों में 10 दिनों में अंतर

अरहर अब 70 रूपये किलो

पहले 75 रूपये किलो

चने की दाल- अब 65 रूपये

पहले 70 रूपये किलो

उड़द की दाल - अब 80 रूपये किलो पहले 90 रुपये किलो

मसूर काली- अब 65 पहले 70

इनका है कहना

दालों के रेट अब तो गिरने ही हैं। इस बार बंपर पैदावार हुई है। हालांकि दलहन के रेट कम होने से व्यापार भी आधा रह गया है।

अर्पित जैन, दाल व्यापारी

------------

दालों के दाम कम हो रहे हैं। दालों को अब ज्यादा स्टॉक नहीं किया जा सकता। आने वाले समय में भी दालों के दामों में कमी होने के ही आसार है।

अरविंद गर्ग, संचालक छज्जूमल एंड संस

-------------

कालाबाजारी लगभग खत्म हो गई है। बजट वापस पटरी पर लौट आया है। दालें सस्ती हुई हैं तो हमारी थाली का स्वाद भी लौट आया है।

नीरज जायसवाल, शास्त्री नगर

--------------

दालों के दामों में लगातार कमी हो रही है। सरकार ने कालाबाजारी रोकने के साथ ही इसकी पैदावार में तेजी होने से दामों में राहत मिल गई है।

बीरेंद्र गोयल, सुभाष बाजार