अब बिजली गिरने से पहले ही अलर्ट करेगा ऐप

तीस मिनट पहले ही ऐप देगा मौसम की सारी जानकारी

Meerut। अब प्री मानसून, मानसून, रेड अलर्ट, आरेंज व बारिश की जानकारी के साथ ही आसमान से गिरने वाली बिजली का अलर्ट पहले मिल सकेगा। गौरतलब है कि बीते दिनों बिजली गिरने की घटनाओं से कई लोगों की मौत भी हो गई है। अब इस बारे में पहले जानकारी देने के लिए सरकार ने दामिनी ऐप लॉच किया है। यह ऐप बिजली गिरने से पहले अलर्ट कर देगा। इस ऐप को सेलफोन में इंस्टॉल करने के लिए सीएसए के मेट सेक्शन की टीम लोगों को अलर्ट कर रही है।

हुई थी मौते पहले

सीएसए मेट सेक्शन के अनिल सिंह ने बताया कि पिछले साल मेरठ व शहर के आसपास के जिलों में बिजली गिरने से काफी नुकसान हुआ था। यही नहीं चार लोगों ने दम भी तोड़ दिया था। उन्होनें बताया कि अगर सेलफोन में दामिनी ऐप इंस्टॉल करते हैं तो उनकी लोकेशन पता चल सकती है, फिर ये ऐप 20 किमी परिधि में बिजली गिरने की संभावना को लेकर भी जानकारी देता हैं। मौसम वैज्ञानिक डॉ। ए एन सुभाष ने बताया कि इस ऐप को फोन में आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है। इससे बिजली गिरने की जानकारी तीस -चालीस मिनट पहले ही देने लगेगा, इस ऐप को लेकर लोगों को अवेयर किया जा रह है। जिससे की लोगों को पहले से ही जानकारी दी जा सके।

इन बातों का रखें ख्याल

पेड़ व गार्डन से दूर रहें, लोहे के रॉड वाला छाता यूज न करें।

बाइक, बिजली खंभा, टेलीफोन खंभा, मशीन, टीन शेड छांव से दूरी बनाए रखे।

ग्रुप में इकट्ठा न हो, तालाब से दूरी रखें

बिजली के सुचालक वस्तुओं से दूरी रखे।

भीगने से बचे, अगर भीगे हैं तो तारों से दूर रहें, किसी लकड़ी के पास खड़े हो जाएं।