मेरठ (ब्यूरो)। ग्राम सिसौली निवासी इंतिशा बेटी नूर मोहम्मद का 2019 में गुलावठी निवासी फारूख पुत्र यामीन से विवाह हुआ था। आरोप है कि पति द्वारा किसी और युवती से बात करने और शादी किए जाने के चलते दोनों के बीच विवाद हो गया। मामला फिलहाल कोर्ट में है। इंतिशा ने बताया कि 28 नवंबर को मुंडाली कोर्ट में उसकी तारीख है। जिसके संबंध में वह अपने वकील से मिलने के लिए मेरठ कचहरी आई थी।

हमले का आरोप
आरोप है कि इस दौरान फारूख और चचिया ससुर शमशाद व एक अन्य व्यक्ति ने पीछे से उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उसके काफी चोटें आईं। शोर मचाने पर लोगों ने उक्त दोनों को पकड़कर कचहरी चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पीडि़ता ने दोनों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

आरोपियों को भेजा जेल
सिविल लाइन थाना इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि युवती की तहरीर पर दोनों का धारा 151 में चालान कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।