-पिता और मासूम की मौत, पत्‍‌नी गंभीर रूप से घायल

-मेरठ से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा था परिवार

Meerut: दौराला थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक ट्रक ने पीछे से दो टेम्पो को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक के पहिये के नीचे आने से टेम्पो सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके सात वर्षीय मासूम पुत्र ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में घायल हुई मृतक की पत्‍‌नी की हालत गंभीर है। हादसे के बाद चालक, ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। खतौली निवासी मृतक परिवार सहित मेरठ से एक शादी में शामिल होकर वापस लौट रहा था।

मेरठ से लौट रहे थे

खतौली निवासी शकील आजाद राही अपनी पत्‍‌नी फिरदौस और सात वर्षीय पुत्र रवीश के साथ गुरुवार को मेरठ के तारापुरी में अपने मामा की पुत्री शादी में शरीक होने आया था। शुक्रवार को वह अपने परिवार के साथ घर वापस लौट रहा था। मेरठ से टेम्पो में सवार हुए तीनों व्यक्ति जब सकौती के साईंधाम आश्रम के निकट पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने पहले उनके बराबर में चल रहे एक अन्य टेम्पो को टक्कर मारी। ट्रक की टक्कर से लगने से वह टेम्पो खाई में पलट गया। इसके बाद बेकाबू ट्रक ने आजाद वाले टेम्पो को टक्कर मारी। टक्कर लगते ही आजाद टेम्पो से नीचे गिर गया और ट्रक का पहिया उसके ऊपर से उतर गया। ट्रक की चपेट में आकर उसका पुत्र रवीश और पत्‍‌नी फिरदौस भी घायल हो गई। चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने क्षेत्र के निवासियों की मदद से घायल रवीश और फिरदौस को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ देर बाद रवीश की भी मौत हो गई। फिरदौस की हालत गंभीर बनी है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मृतक के परिवार वालों को घटना की जानकारी दी तो उनमें कोहराम मच गया। परिजन मेरठ के लिए रवाना हो चुके हैं।