सुबह डीएम के साथ हुई बैठक, देर शाम डीजे से की वकीलों ने मुलाकात

कचहरी में कमर्शियल कोर्ट के लिए वकीलों ने दो स्थानों को किया चिन्हित

जिला जज, डीएम समेत मेरठ व जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी करेंगे दोनों स्थानों का निरीक्षण

Meerut। कचहरी परिसर में कमर्शियल कोर्ट की स्थापना को लेकर आंदोलन कर रहे वकीलों का प्रयास रंग लाया। मंगलवार शाम जिला जज नलिन कुमार श्रीवास्तव और डीएम अनिल ढींगरा ने आंदोलनकारी वकीलों को आश्वासन दिया कि वे कचहरी परिसर में बुधवार को उन स्थानों को देखेंगे, जहां पर कमर्शियल कोर्ट की स्थापना की जा सकती है। बता दें कि वकीलों ने कचहरी में दो ऐसे स्थान तलाश किए हैं, जहां कमर्शियल कोर्ट स्थापित की जा सकती है। इससे पूर्व वकीलों ने सुबह डीएम से उनके कार्यालय पर मुलाकात भी की।

ठप रहा कामकाज

तय कार्यक्रम के अनुसार मेरठ बार एसोसिएशन और जिला बार एसोसिएशन मंगलवार सुबह डीएम कार्यालय में पहुंचे। यहां डीएम ने वकीलों को आश्वासन दिया कि जिजा जज के साथ बैठक में समस्या का समाधान निकाला जाएगा। इसके बाद शाम को जिला जज नलिन कुमार श्रीवास्तव से वकीलों ने उनके कार्यालय पर मुलाकात की। बातचीत के दौरान वकीलों ने कचहरी परिसर में दो स्थानों का जिक्र किया, जहां कमर्शियल कोर्ट को स्थापित किया जा सकता है। जिसके बाद ये तय हुआ कि बुधवार (आज) जिला जज, डीएम के साथ मेरठ और जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी दोनों स्थानों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान जो भी स्थान उपयुक्त होगा, वहां कमर्शियल कोर्ट स्थापित की जाएगी। बैठक में मेरठ बार एसो। के अध्यक्ष मांगेराम, महामंत्री नरेश दत्त शर्मा, पूर्व अध्यक्ष एमपी शर्मा, अजय त्यागी, गजेंद्र सिंह धामा समेत बड़ी संख्या में वकील मौजूद रहे।