रिठानी में रैपिड के स्टेशन के कार्य के लिए किया गया रूट डायवर्जन

उलटी दिशा में जा घुसी बस, उसके पीछे के कई वाहन फंसे

Meerut। रैपिड रेल कॉरिडोर के काम की वजह से रिठानी में दिल्ली रोड ढाई घंटे तक बंद रखी गई। शताब्दीनगर के रास्ते से रूट डायवर्जन किया गया। उधर, बैरियर लगा होने के बावजूद एक बस ड्राइवर उलटी दिशा में घुस गया, जिसकी वजह से कई वाहन फंस गए। बाद में डिवाइडर काटकर वाहनों को निकाला गया।

पहली बार हुई बंद

दिल्ली रोड पर पहली बार रैपिड के काम के लिए रोड ब्लॉक की गई थी। शुक्रवार को रिठानी में बिजलीघर के बराबर में रैपिड के स्टेशन के लिए बीच सड़क पर काम किया जाना था। ठंड पड़ने से डामर का काम शाम या रात को यह कार्य नहीं हो सकता इसलिए दोपहर में जरूरी था। बैरियर लगाकर शताब्दीनगर की ओर रूट डायवर्ट कर दिया गया, वाहनों को आगे फिर दिल्ली रोड पर उतार दिया गया। रूट डायवर्जन करीब ढाई घंटे तक रहा।

ड्राइवर की गलती

डायवर्जन के दौरान एक बस ड्राइवर ने बैरियर के बीच जगह पाकर उलटी दिशा में बस घुमा दी लेकिन थोड़ी दूर बस रोकनी पड़ी। बस के पीछे-पीछे कुछ अन्य वाहन भी चले गए। इससे जाम लग गया। बस व अन्य वाहनों को निकालने के लिए कार्यदायी कंपनी की मशीनों से डिवाइडर काटा गया। फिर वाहनों को दूसरी तरफ निकाला गया।