मेरठ, (ब्यूरो)। सीसीएसयू के छात्र नेता शान मोहम्मद के नेतृत्व में मंगलवार को छात्र कमिश्नरी चौराहे पर एकत्र हुए। वहां से वे नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे। वहां कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन डीएम को सौंपा। इसमें कहा गया कि त्रिपुरा में धार्मिक स्थलों को एक धर्म विशेष के संगठनों ने निशाना बनाया और अन्य धर्म की महिलाओं के साथ अभद्रता की।

कर रहे अत्याचार
आरोप लगाया गया कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली सरकार द्वारा एक धार्मिक संप्रदाय को निशाना बनाकर अत्याचार किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन भी सरकार के हाथों की कठपुतली बना हुआ है। ऐसे में धर्म संप्रदाय के खिलाफ अत्याचार को रोकने के लिए राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर प्रेम चौधरी, अजीत, आर्फिन, अजीम, अदनान, फैज, नसीम, अक्षय, गुलजार तोमर आदि मौजूद रहे।