मेरठ (ब्यूरो)। चौधरी चरण सिंह लॉ चेंबर निवासी वकील रामकुमार शर्मा ने शनिवार को सिविल लाइन थाना इंस्पेक्टर रमेश चंद शर्मा को दी तहरीर में कहा कि एक टीवी चैनल पर आयोजित कार्यक्रम में एंकर, प्रबंधक व तकनीकी स्टाफ के साथ मिलकर अभिनेत्री कंगना रनौत ने राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला बयान दिया है। अभिनेत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आजादी को भीख के कटोरे में मिला बताकर जनता के मध्य असामंजस्य, शत्रुता और घृणा की भावना पैदा करने का संकेत दिया है। कंगना ने कहा कि देश 1947 मेें नहीं बल्कि 2014 में आजाद हुआ है। जो महात्मा गांधी और सभी स्वतंत्रता सैनानियों का अपमान है। यह सब बयानबाजी कर अभिनेत्री द्वारा राष्ट्र धर्म व धर्म में आस्था रखने वाली जनता की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का कार्य किया गया है। इस वक्तव्य से उन्हें भी ठेस पहुंची है। वकील ने सभी के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।

अभी मुकदमा दर्ज नहीं
थानाध्यक्ष रमेश चंद शर्मा का कहना है कि मामले में तहरीर मिली है। अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। पहले मामले की जांच की जाएगी। जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।