व्हाट्सऐप पर लोगों से बाइक की डिमांड मंगवाते थे वाहन चोर

-ऑन डिमांड बाइक चोरी करने वाला गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, तीसरा फरार

गौतमबुद्धनगर और मेरठ में करते थे चोरी, एक आरोपी हापुड़ का रहने वाला

Meerut एनसीआर में चोरी करने के बाद सोतीगंज में वाहनों को बेचने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मौके से उनका एक साथी फरार हो गया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी की पांच बाइक व एक स्कूटी समेत तमंचा बरामद किया है। खास बात यह है कि बदमाशों ने व्हाट्सएप पर चोरी की बाइकों का पूरा बाजार सजा दिया था। फोटो भेजकर पसंद कराते, फिर उस कंपनी की बाइक चोरी कर 48 घंटे में सप्लाई दे देते थे। नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में वाहन को चोरी कर चुके है। इनका सोतीगंज में कबाडि़यों का कनेक्शन भी पुलिस तलाश रही है।

क्या है मामला

लालकुर्ती थाने में हुई प्रेस वार्ता में एएसपी सूरज राय ने इस बाबत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को बेगमबाग चौकी इंचार्ज गोपाल चौहान टेलीफोन एक्सचेंज पर चे¨कग कर रहे थे। एएसपी की स्पेशल टीम को सूचना मिली की दो आरोपी चोरी की बाइक को सोतीगंज में कटान के लिए ले जा रहे है। पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर आरोपी ने बाइक को दौड़ा लिया। पुलिस ने उनका पीछा कर थोड़ी ही दूरी पर दबोच लिया। उनकी पहचान सुमित उर्फ सोनू उर्फ अनिल पुत्र सूरज निवासी ग्राम किन्ना नगर थाना भावनपुर व नितिन पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम कटीरा जाफराबाद थाना बहादुरगढ़ जिला हापुड़ के रुप में हुई। जबकि इनका साथी अनस उर्फ नस्सो पुत्र यूनुस निवासी फत्ता रोड थाना सदर बाजार फरार हो गया। इनके कब्जे से पांच चोरी की बाइक, एक तमंचा व एक नंबर प्लेट बरामद हुई है।

ऐसे चलता थ्ा नेटवर्क

- वाहन चोर ऑन डिमांड बाइक की चोरी करते थे।

- व्हाट्सऐप और अन्य सोशल साइट्स के जरिए बाइक की फोटो भेजते थे

- यदि किसी को मनचाही बाइक चाहिए तो 48 घंटे का समय देना होता था।

- 48 घंटे में चोरी करके बाइक कस्टमर को देते थे।

- 20 से 25 हजार रुपये अच्छी कंडीशन की बाइक की दे देते थे।

- बाइक न बिकने पर उसे सोतीगंज में कटान के लिए पहुंचाते थे

- कबाडि़यों की डिमांड पर भी पर भी बाइक उपलब्ध कराते थे चोर