18 फरवरी से यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए फार्म भरने हुए शुरू

15 मई को आयोजित किया जाएगा एंट्रेस एग्जाम

10 मई को एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे अभ्यर्थी

20 से 22 जून तक परीक्षा का रिजल्ट आने की उम्मीद

12 जुलाई से काउंसिलिंग कराई जाएगी

2 अगस्त से नया सत्र शुरु करने का लक्ष्य

Meerut। यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए फार्म 18 फरवरी से भरने शुरु हो चुके है। एग्जाम 19 मई को होगा। इस बार एग्जाम लखनऊ यूनिवर्सिटी की तरफ से भेजे गए प्रस्तावित कार्यक्रम को शासन ने मंजूरी दे दी है। फार्म भरने के लिए स्टूडेंट के पास 15 मार्च तक का ही समय है और लेट फीस के साथ 22 मार्च तक का समय है। ऐसे में परीक्षा फार्म का लिंक पहले दिन न खुलने के कारण स्टूडेंट को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

परेशान रहे छात्र

सुबह से लेकर दोपहर तक स्टूडेंट बीएड के परीक्षा फार्म भरने के लिए वेबसाइट के लिंक को खोलने में जुटे रहे। वेबसाइट पर बीएड के एंट्रेस एग्जाम के फार्म न खुलने से छात्र परेशान रहे। पहले दिन ही छात्र फॉर्म नहीं भर सके।

दो अगस्त से शुरु होगा सत्र

बता दें कि बीएड के लिए प्रवेश परीक्षा के फार्म भरे जा रहे हैं। इसकी परीक्षा की बात करें जो 15 मई को होगी। 10 मई को एडमिट कार्ड डाउनलोड होंगे। 20 से 22 जून तक परीक्षा का रिजल्ट आ जाएगा, 12 जुलाई से काउंसिलिंग करवाई जाएगी और नया सत्र 2 अगस्त से शुरु करने का लक्ष्य रखा गया है।

क्या कहते है स्टूडेंट

साइबर कैफे में जाकर फार्म भरना चाहा, लेकिन वेबसाइट नहीं खुली, लिहाजा मेरा फॉर्म नहीं भर सका।

शान

बीएड का एंट्रेंस फार्म भरने के लिए अप्लाई करने की कोशिश की, लेकिन वेबसाइट न खुलने से फॉर्म न भर सका।

आयुषी

बीएड के लिए फार्म भरना है वेबसाइट अभी खुल नहीं रही है। यही चिंता है कि फार्म नहीं भरे तो कैसे होगा।

पवित