- 11 प्रतिशत लोगों ने नहीं ली दूसरी डोज

- मोपअप का आंकड़ा भी रहा कम

- 4818 में से 4286 लाभार्थियों ने ली दूसरी डोज

- 89 प्रतिशत ने ही ली वैक्सीन की दूसरी डोज

- 85.8 प्रतिशत टीकाकरण हुआ मोपअप मिलाकर

- 5538 में से 4752 लोगों ने टीका लगवाया।

Meerut कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लाभार्थियों की बेरूखी बढ़ती जा रही है। बूस्टर डोज के तहत दूसरा टीका लेने वाले 11 प्रतिशत लोग गुरुवार को गायब रहे। विभाग की ओर से चिंहित 4818 में से 4286 लाभार्थियों ने यानी 89 प्रतिशत ने ही दूसरी डोज ली। सीएमओ डॉ। अखिलेश मोहन ने बताया कि मोपअप मिलाकर कुल 85.8 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है। कुल 5538 में से 4752 लोगों ने टीका लगवाया। सीएमओ ने बताया कि इसमें दूसरे जिलों से आने वाले लाभार्थी भी शामिल रहे। सीएमओ डॉ। अखिलेश मोहन ने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन सफलता पूर्वक चल रहा है। किसी प्रकार के कोई साइड इफेक्ट लोगों में सामने नहीं आए हैं।

----------

लगवाई गई पहली डोज

कोरोना फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए आयोजित किए गए वैक्सीनेशन सेशन में छूटे हुए लाभार्थियों के लिए भी गुरूवार को टीकाकरण हुआ। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मेरठ जिले के 720 चिंहित लोगों में 282 लोगों ने यानी 39.2 प्रतिशत लोगों ने पहली डोज लगवाई। जबकि दूसरे जिलों से यहां ड्यूटी कर रहे 466 लोगों यानी 64.7 प्रतिशत लोगों ने टीका लगवाया है। उन्होंने बताया कि किसी में भी एडवर्स इफेक्ट का कोई मामला नहीं आया है।

-----------

970 ने नहीं लगवाई वैक्सीन

। सीएमओ ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत गुरुवार को कुल चिंहित लोगों में से 970 लाभार्थियों ने वैक्सीन नहीं ली। 28 जनवरी को जिन लोगों को पहला टीका लगा था उनमें से 532 लाभार्थियों ने दूसरी डोज नहीं लगवाने पहुंचे। सीएमओ ने बताया कि मेरठ जिले का कुल 82.48 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है।

494 डोज हुई वायल

सीएमओ की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को कुल 494 वायल यूज हुई है डीआईओ डॉ। प्रवीण ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में बनी 5 साइट्स पर सबसे ज्यादा 42 वॉयल डोज हुई। वहीं सबसे ज्यादा अशोक गर्ग अस्पताल में 113 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ।

-----------

आज होंगे 44 सेशन

शुक्रवार को बूस्टर डोज के तहत 44 सेशन आयोजित किए जाएंगे। यहां पर 3649 लोगों का वैक्सीनेशन करवाने का लक्ष्य रखा गया है। डीआईओ इन लोगों का टीकाकरण करवाने के लिए विभाग की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।