मेरठ (ब्यूरो)। मेरठ शिक्षण संस्थानों के साथ राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग चेयरमैैैन नरेंद्र कुमार जैन द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। उनके द्वारा बैठक जिला पंचायत सभागार कलेक्टे्रट पर की गई। जिसमें क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी मेरठ, संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा गेरठ, जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे। अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों में राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर, बिन्ते मौलाना शम्श कादरी एवं डॉ। आरपी सिंह आदि उपस्थित रहे।

इण्टर और डिग्री कॉलेजों की दी जानकारी
बैठक में उपस्थित संयुक्त शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा तथा क्षेत्रीय उच्च शिक्ष अधिकारी द्वारा अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। इसके साथ ही पीएम जन विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत निर्माणाधीन अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में इण्टर कॉलेजों तथा डिग्री कॉलेजों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।

क्या-क्या अधिकार दिये
सरदार सरबजीत सिंह साहब द्वारा अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थाओं में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों नियुक्त करने के अधिकार को बहाल करने का अनुरोध किया गया। इसके बाद आयोग द्वारा क्या-क्या अधिकार दिये जा सकते हैं, के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक का संचालन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौ। रुहेल आजम द्वारा किया।