लिखित में देने से इनकार

साउथएंड रोड गेट पर आर्मी और भूसा मंडी के लोगों में विवाद सुलझता नहीं दिखाई दे रहा है। रविवार को जब व्यापारी लिखित में गेट देने की बात रखी तो आर्मी ऑफिशियल ने लिखित में देने से इनकार कर दिया। आर्मी ऑफिशियल ने साफ कर दिया कि वेस्ट एंड रोड भी व्यापारियों को परमानेंट नहीं दी जा रही है। ये सड़क टेंप्रेरी तौर पर दी गई है। व्यापारियों का कहना है कि कर्नल आरके शर्मा के 30 तारीख के नोटिस में साफ लिखा गया है कि दिल्ली रोड और वेस्ट एंड रोड का रास्ता व्यापारियों के लिए खोल दिया गया है। इस बात की सूचना इन्होंने कोर्ट में दी थी।

कोर्ट में जाएंगे

भूसा मंडी के व्यापारियों ने कहा कि आर्मी के रवैए से वो दुखी हैं। उन्होंने कल जो आश्वासन दिए थे, उनसे वो साफ मुकर गए हैं। ऐसे में अब इस मुद्दे को कोर्ट में लेकर जाएंगे। कोर्ट से हम साउथएंड गेट पर स्टे लेंगे, साथ ही वेस्ट एंड रोड पर भी स्टे लेंगे। गौरतलब है कि शनिवार को आर्मी ऑफिशियल, डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन, पुलिस और भूसा मंडी व्यापार संघ की बैठक हुई थी, जिसमें आर्मी ऑफिशियल की ओर से कहा गया था कि वेस्ट एंड पर व्यापारियों के वाहन आसानी से आ जा सकेंगे।

कोर्ट कहा था ये

नवंबर माह में जब आर्मी ने साउथएंड पर गेट लगाने की तैयारी कर रही थी तब भूसा मंडी के लोगों ने इस पर स्टे लेने को रिट दाखिल की थी। कोर्ट ने 29 नवंबर को अपना फैसला सुनाते हुए कहा था कि पहले व्यापारी सब एरिया के अधिकारियों से मिलें और अपने मामले में हल कराएं। अगर हल नहीं निकलता है तो कोर्ट में दोबारा आ सकते हैं।

नहीं लग पाया गेट

एक ओर आर्मी ने शनिवार को ही रातोंरात गेट लगाने के आदेश कर दिए थे। जो रविवार को देर रात नहीं लग सका। गेट न लगने का कारण अंडर ग्राउंड पानी की पाइप लाइन और बीएसएनएल की लाइन टूटना बताया जा रहा है, जिसे पूरे दिन ठीक करने में लग गए थे, लेकिन कांटेदार जालियां लगाकर रास्ते को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है।

पब्लिक हुई हलकान

बाकी दिनों की तरह आज भी लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। लोगों साउथएंड की ओर आकर दोबारा वापस लौटना पड़ा और जीटीबी की ओर का रास्ता पकडऩा पड़ा। गेट लगाने के नाम पर आम पब्लिक में काफी गुस्सा देखने को मिला। लोगों का कहना है कि आर्मी सिर्फ अपनी सुविधाओं को देख रही है आम पब्लिक की समस्या से कोई मतलब नहीं है।

 

खटकाना के लोगों का मिला समर्थन

दूसरी ओर भूसा मंडी व्यापार संघ को खटकाना के लोगों का समर्थन मिल गया है। रविवार को खटकाना गेट के विरोध में प्रतिनिधित्व कर रहे सोमपाल प्रजापति और काफी लोग भूसा मंडी आए और गेट के विरोध और आर्मी का डटकर सामना करने को कहा। बता दें कि खटकाना गेट का मामला भी हाईकोर्ट में विचाराधीन है।

"हमसे जो आर्मी ऑफिशियल ने कहा था उससे वो मुकर गए है। हम आर्मी से हुई वार्ता से संतुष्ट नहीं है। इसलिए हम कोर्ट में जाएंगे और अपना पक्ष मजबूती रखेंगे."

- रोहित मलिक, महामंत्री, भूसा मंडी व्यापार संघ