- पब्लिक के विरोध के बाद बैंकों के बाहर बढ़ा पुलिस का पहरा

- डीएम कर रहीं मेरठ में कैश की उपलब्धता की समीक्षा

Meerut : बुधवार को मेरठ के ज्यादातर बैंक कैशलेस थे। तो वहीं एटीएम भी खाली पड़े थे। रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए कैश की कतार में लगी भीड़ भड़क गई। लंबे समय से पब्लिक को ढांढस बंधा रहे बैंककर्मियों की हिम्मत भी जबाव दे रही थी। बुधवार शहर के विभिन्न हिस्सों में जमकर बवाल हुआ जिसमें बाद जिला प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया।

डीएम कर रहीं मॉनीटरिंग

मेरठ में हो रही घटनाओं पर डीएम बी। चंद्रकला ने पुलिस-प्रशासन को बुधवार अलर्ट कर दिया। डीएम के निर्देश पर एडीएम सिटी मुकेश चंद्र ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया । वहीं उन्होंने जिला अग्रणी बैंक मैनेजर अविनाश तांती से कैश का ब्योरा तलब किया है। एडीएम सिटी के निर्देशन में चौकसी योजना बनाई गई है। संबंधित क्षेत्र के एसीएम एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को क्षेत्र की बैंकों पर नजर रखने के आदेश दिए।

---

शहर के विभिन्न हिस्सों में कैश न मिलने पर पब्लिक भड़क गई थी। मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया है। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को लगातार नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

मुकेश चंद्र, एडीएम सिटी, मेरठ