- इलहाबाद बैंक के सामने लूटी शिक्षिका से चेन

-लगातार हो रही शहर में राहजनी और लूट की वारदातें

Meerut: शहर में चेन लूट की घटनाएं डॉयल 100 भी नहीं रोक पा रही है। जबकि हर चौराहे पर डॉयल 100 की गाड़ी खड़ी दिखाई देती है। शुक्रवार की सुबह स्कूल जा रही महिला टीचर से यूनिवर्सिटी इलाहाबाद बैंक के सामने सामने बाइकर्स ने सोने की चेन झटक ली। लुटेरे वारदात को अंजाम देकर यूनिवर्सिटी की ओर फरार हो गए। पीडि़ता ने चौकी पर घटना की तहरीर दी है।

स्कूल जा रही थी टीचर

जागृति विहार निवासी अर्चना मुंडार निजी स्कूल में टीचर में है। बताया गया कि शुक्रवार की सुबह आठ बजे वह अपनी स्कूटी से स्कूल जा रही थी। यूनिवर्सिटी स्थित इलाहबाद बैंक के सामने से अपनी दोस्त को पिक करना था। जिसका वह वहां रूक कर इंतजार कर रही थी। इसी बीच दो बाइक सवार युवक आए और गले से चेन झपट कर यूनिवर्सिटी की ओर फरार हो गए।

नहीं रूक रही घटनाएं

विगत शनिवार को जनपद को 65 डॉयल 100 की गाडि़यां मिल गई थी। हर गाड़ी एक एसआई सहित दो पुलिसकर्मियों का स्टाफ है। शहर के हर गली मोहल्ले के मोड़ पर डॉयल 100 खड़ी दिख रही है। लेकिन चेन लूट की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है।

वर्जन

चेन लूट की घटनाओं पर काबू पाने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी।

आलोक प्रियदर्शी, एसपी सिटी