डीएम के। बालाजी ने किया शहीद स्मारक के जीर्णोद्धार का निरीक्षण

ईवीएम, वीवीपैट मशीन के वेयर हाउस निर्माण कार्य प्रगति और गुणवत्ता भी देखी

Meerut। जिलाधिकारी के। बालाजी ने सोमवार को शहर में निकलकर विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। शहीद स्मारक तथा राजकीय संग्रहालय के जीर्णोद्धार का कार्य उन्होंने जुलाई अंत तक पूरा करने का निर्देश दिया। मार्शल पिच कंकरखेड़ा में निर्माणाधीन ईवीएम वीवीपैट मशीन के वेयर हाउस का कार्य देखा। साकेत आइटीआई में ईवीएम मशीनों का रख-रखाव देखा।

उच्च गुणवत्ता के साथ निर्माण

जिलाधिकारी के। बालाजी शहीद स्मारक स्थित राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय पहुंचे। वहां कराए जा रहे जीर्णाेद्धार कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ जुलाई अंत तक पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन सीपी सिंह तथा सहायक अभियंता गोपाल स्वरूप ने बताया कि इस कार्य के लिए अभी तक 12 लाख रुपये मिले हैं। 50 फीसद काम पूरा किया जा चुका है। बचा काम जुलाई अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। गेल द्वारा गैस पाईप लाईन शहीद स्मारक तक स्थापित कर दी गई है।

वेयर हाउस का निर्माण

कंकरखेड़ा में नंगलाताशी स्थित मार्शल पिच पर ईवीएम और वीवीपैट के लिए स्थाई वेयर हाउस का निर्माण चल रहा है। जिसमें जनपद की सातों विधानसभाओं की मशीनें सुरक्षित जा सकेंगी। सोमवार को डीएम ने इस निर्माण कार्य की प्रगति और गुणवत्ता देखी। यहां भी कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरा करने का निर्देश दिया गया। पीडब्ल्यूडी एक्सईएन सीपी सिंह ने बताया कि 2.33 करोड़ लागत वाले इस कार्य का 80 फीसद काम पूरा हो चुका है। इस दौरान एडीएम प्रशासन मदन सिंह गब्र्याल भी मौजूद रहे।

सुरक्षित मिलीं मशीनें

जनपद की सात विधानसभा की ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को फिलहाल साकेत आइटीआई कॉलेज स्थित अस्थाई वेयर हाउस में रखा गया है। जिलाधिकारी ने वहां पहुंचकर मशीनों की सुरक्षा और संरक्षण कार्य देखा। मशीनें सीसीटीवी कैमरे की 24 घंटे निगरानी में सुरक्षित मिली। उन्होंने अफसरों से कहा कि ईवीएम मशीनों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इस दौरान आइटीआई कॉलेज के प्रधानाचार्य पीपी अत्री भी मौजूद रहे।