तेजगढ़ी पहुंचे डीएम, देखे कोरोना कैंप के इंतजाम

- बीते दिनों कमिश्नर ने इंतजामों की समीक्षा की थी

Meerut । शहर में कोरोना से बचाव के इंतजामों का मौके पर निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को डीएम खुद सड़कों पर निकले। बुधवार को ही कमिश्नर ने इंतजामों की समीक्षा की थी और दूसरी लहर की आशंका जताते हुए सर्दियों में ज्यादा सावधान रहने को कहा था।

पहुंचे तेजगढ़ी

डीएम के। बालाजी गुरुवार दोपहर तेजगढ़ी चौराहे पर पहुंचे। यहां अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जयभीम नगर ने कोरोना जांच कैंप लगाया था। यहां डीएम ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। यहां एंटीजन टेस्ट से जांच की जा रही थी। यहां कैंप में टैंपो चालकों और आम लोगों की कोरोना जांच की गई और मास्क भी बांटे गए।

मास्क पहनने की अपील

डीएम ने इस दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन तैयार नहीं होती, तब तक बचाव ही बेहतर उपाय है। जिस व्यक्ति में बुखार या खांसी या सांस फूलने के लक्षण हैं तो वह कोरोना की जांच अवश्य कराए और डॉक्टर को ही दिखाएं। इस दौरान प्रशासनिक अफसर भी मौजूद रहे।