टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर डीएम ने दिए जरूरी निर्देश, कहा टीका पूरी तरह सुरक्षित

Meerut। जिलाधिकारी के। बालाजी ने सोमवार को कोरोना से सुरक्षा के लिए किए जा रहे टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कई टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर वहां व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान टीकाकरण में जुटे चिकित्सकों व कर्मियों से उन्होंने अपील की कि कोशिश करें कि वैक्सीन की बर्बादी न हो। एक वैक्सीन एक व्यक्ति की जान के बराबर है। लिहाजा, उचित प्रबंधन और जिम्मेदारीपूर्वक टीकाकरण का कार्य करें।

टीकाकरण को करें जागरुक

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मिलकर आम जनता को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है व लाभकारी है। जिलाधिकारी आज प्राथमिक कन्या विद्यालय ब्रहमपुरी-03, मुल्तान नगर, कंपोजिट विद्यालय पूर्वा अहिरान नगर क्षेत्र के केंद्रों पर पहुंचे। इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। प्रवीण गौतम मौजूद रहे।