डीएम ने किया कलक्ट्रेट का औचक निरीक्षण

समय पर उपस्थित होकर निपटाएं विभागीय कार्य

Meerut। निरीक्षण में डीएम अनिल ढींगरा को कलक्ट्रेट की दीवारों पर पीक के निशान दिखाई दिए तो वहीं गंदे कमरे देखकर उन्होंने अधीनस्थों को आड़े हाथों लिया। शनिवार को डीएम ने कलक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे समय से कार्यालय में उपस्थित होकर विभागीय कार्यो को पूरा करें।

दुरुस्त करें व्यवस्थाएं

डीएम ने निरीक्षण के दौरान कहा कि एक अच्छे माहौल में कर्मचारियों को शासकीय कार्यो को करना आसान होता है। बता दें कि गत वर्ष कलक्ट्रेट में तत्कालीन डीएम समीर वर्मा के प्रयास से एसी लगाए गए थे। डीएम ने एसी समेत फर्नीचर का रखरखाव दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

डस्टबिन रखवाने के निर्देश

डीएम ने सभी पटल सहायकों से वार्ता कर उनके कामकाज को जाना। डीएम ने कलक्ट्रेट परिसर में कूड़ा डालने के लिए डस्टबिन रखवाने के निर्देश दिए। डीएम ने एनआईसी का भी विस्तृत निरीक्षण किया। एडीएम सिटी मुकेश चंद्र, सिटी मजिस्ट्रेट एमपी सिंह इस दौरान निरीक्षण के दौरान मौजूद थे