मेरठ, ब्यूरो। वेंक्टेश्वरा संस्थान के सीवी रमन केंद्रीय सभागार में आयोजित सामान्य चिकित्सक एवं आशा बहन सम्मान समारोह-2021 का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डॉ पीयूष पांडे, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 एन0के0 कालिया, सीओओ डा। अरशद इकबाल आदि ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।

दुनिया ने देखी क्षमता

समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि ने कहा कि बात चाहे सामान्य बीमारियों/दुर्घनाओं की हो, या कोविड जैसी वैश्विक महामारी की, भारत के ग्रामीण क्षेत्रों, दुर्गम एवं पिछड़े क्षेत्रो में स्वास्थ्य सेवाओं की कमान इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय सहायता प्रदान करने वालों के पास थी। दुनिया ने देखा कि किस तरह कोविड जैसी वैश्विक महामारी में दिन रात संक्रमितों की मदद की। आप लोग स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं।

आशा बहनों ने जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों की जान बचाई है।

शुरू होंगी सुविधाएं

विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सीईओ एवं विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी ने बताया कि आप लोगों को सम्मानित करते हुए संस्थान प्रबन्धन गौरान्वित महसूस कर रहा है। विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल उपलब्ध सुविधाओं के साथ-2 जनवरी माह से कैथलैब, डायलिसिस यूनिट, कैन्सर सर्जरी, न्यूरोसर्जरी जैसी सुपरस्पेशियलिटी सुविधाएं भी शुरू करने जा रहा है।

ये रहे मौजूद

सम्मान समारोह कार्यक्रम को कुलपति प्रो। पीके भारती, डॉ।एनके कालिया , कुलसचिव डॉ। पीयूषपांडे, सीओओ डॉ। अरशद इकबाल एवं वरिष्ठ सर्जन डॉ0 इकराम अन्सारी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 संजीव भट्, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 ए0एस0 ठाकुर, डॉ0 राजीव रंजन, , डॉ0 गोपाल यादव, , मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, मोहित, कुलदीप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अरूण गोस्वामी, रंजीत, योगेश कुमार, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 स्मृति गुप्ता ने किया।