जूझ रहे हैं स्पिनर

पीयूष चावला ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में या तो बिल्कुल सपाट पिच मिल रही हैं या फिर घास वाले ट्रैक। इससे स्पिनरों को विकेट लेने में काफी परेशानी हो रही है। सपाट पिच पर बल्लेबाजों की चलती है तो घास वाले ट्रैक तेज गेंदबाजों को फेवर करते हैं। देखा भी गया है कि काफी सालों से देखने में भी नहीं आया है कि स्पिनर ने एक मैच में दोनों पारियों में पांच विकेट लिए हों।

तैयारी है अच्छी

तमिलनाडु के मजबूत बैटिंग लाइनअप के बावजूद पीयूष चावला काफी कांफीडेंट नजर आए। पीयूष ने कहा कि टीम रैना, भुवी और पीके को मिस करेगी, लेकिन टीम में काफी टेलेंटेड प्लेयर्स भी हैं। मुकुल डागर और तन्मय अच्छी फॉर्म में हैं, तो परविन्दर और कैफ भी अच्छा कर रहे हैं। बड़ौदा के खिलाफ आउटराइट जीत दर्ज की है। तमिलनाडु के खिलाफ अच्छा कांटेस्ट होगा।

बल्लेबाजी पर फोकस

पीयूष ने कहा कि अगर आठ नंबर का बल्लेबाज टीम में योगदान करे तो अच्छा ही होता है। वो नंबर आठ पर अच्छा कर रहे हैं अच्छा एवरेज भी है, अपनी बैटिंग पर काफी वर्कआउट कर रहा हूं।

पिच और मैदान शानदार

पीयूष ने कहा कि मैदान का आउटफिल्ड काफी शानदार है। पिच भी काफी अच्छी है। विकेट फ्लैट नहीं है। तो काफी अच्छा मुकाबला हो सकता है। पीयूष ने हालांकि टीम में तीन फास्ट बॉलर रखे जाने का भी संकेत दिया है।

वेंकी का साथ शानदार

वेंकटेश प्रसाद का कोच बनना टीम के लिए काफी अच्छा रहा है। लास्ट सीजन में टीम ने काफी अच्छा किया, लेकिन सर्विसेज के खिलाफ हार आश्चर्यजनक थी, ऐसा कभी-कभी ही होता है। टीम लास्ट सीजन में बेस्ट कर रही थी।

 टीम पर है पूरा भरोसा: बालाजी

बालाजी ने कहा कि मुकुंद, विजय, दिनेश, अपराजित के चलते बैटिंग स्ट्रेंथ काफी अच्छी हो गई है। विजय के आने से टीम को ज्यादा मजबूती मिली है। पिच और मैदान जैसा भी हो टीम जीतती है तो खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन से और उन्हें अपनी टीम के खिलाडिय़ों पर पूरा भरोसा है।

हल्के में नहीं लेंगे

बालाजी ने कहा कि यूपी में भले ही रैना, भुवनेश्वर और प्रवीण कुमार न हों, लेकिन टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। उनके पास कई अच्छे प्लेयर्स हैं जो काफी अच्छा कर रहे हैं। घरेलू मैदान पर खेलने का भी यूपी को फायदा मिल सकता है, लेकिन उनकी टीम यहां भी अच्छा खेलकर तीसरी आउट राइट जीत की ओर दिख रही है।