लापता छात्रा ना मिलने पर दर्जनों छात्र सड़क पर बैठे

हंगामा बढ़ता देख एएसपी सूरज राय ने छात्रों को दिया आश्वासन

गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी छात्रा आयशा

Meerut। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता छात्रा की बरामदगी को लेकर दर्जनों छात्रों ने मेरठ कॉलेज के गेट के बाहर हंगामा किया। इस दौरान छात्र सड़क पर बैठ गए। साथ ही बरामदगी की मांग को लेकर नारेबाजी की। हंगामा बढ़ता देख एएसपी सूरज राय मौके पर पहुंचे। छात्रा को बरामद करने का आश्वासन दिया। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि छात्रा को बरामद करने के लिए दो टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही छात्रा को बरामद कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी और एसपी देहात को भी निर्देशित किया गया है।

क्या है मामला

थाना परीक्षितगढ़ के ग्राम एकला रसूलपुर निवासी छात्रा आयशा मेरठ कॉलेज की छात्रा है। परिजनों के मुताबिक आयशा गुरुवार को कालेज के लिए निकली थी, लेकिन घर नहीं पहुंची। परिजनों ने थाना लालकुर्ती में आयशा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लालकुर्ती इंस्पेक्टर बृजेश सिंह का कहना है कि टीम का गठन कर दिया गया है, जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा। सर्विलांस के जरिए भी लोकेशन निकाली जा रही है।