मेरठ ब्यूरो। उत्तराखंड के विख्यात विश्व विद्यालय ग्राफिक ईरा देहरादून के सभागार में सोमवार को पेन इंडिया सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम एआईसीओआई के तत्वावधान में कराया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान केएमसी ग्रुप के चेयरमैन डा। सुनील गुप्ता एवं निर्देशिका डा। प्रतिभा अग्रवाल को उत्तराखंड रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।
जागरुकता की पहल की
डॉ सुनील गुप्ता एवं निर्देशिका डा प्रतिभा अग्रवाल को उनके द्वारा उत्तरांचल के कैंसर रोगियों के लिए निरन्तर जन-जागरुकता कार्यक्रम चलाने एवं चैरीटेबल शुल्क पर विश्व की आधुनिकतम कैंसर रेडियोथेरेपी, ब्रेकीथेरेपी एवं कीमोथेरपी, सर्जरी, पैट सी।टी। स्कैन द्वारा उपचार करने के लिए यह सम्मान दिया गया। इस दौरान डा। तनय गर्ग ( हृदय रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन) द्वारा उत्तराखण्ड की अटल आयुष्मान योजना के अन्तर्गत मरीजों की नि:शुल्क हार्ट सर्जरी, वैस्कुलर सर्जरी के लिए सभी अतिथियों द्वारा सराहना की गई।