- स्वास्थ्य विभाग ने माना डेंगू के मामलों में आई गिरावट

- मौसम बदलने से भी बुखार के मरीजों में कमी

आई एक्सक्लूसिव

रूद्गद्गह्मह्वह्ल। जनता-जनार्दन पर कहर बरपा रहे डेंगू के दानव का भी रावण के साथ अंत हो गया है। पिछले कुछ दिनों से मौसम में आई ठंडक और नेचुरल फॉगिंग को इसका कारण माना जा रहा है।

चार डिग्री तक गिरा पारा

दरअसल, डेंगू और चिकनगुनिया के केसों में कमी का सबसे बड़ा कारण मौसम में बढ़ी ठंडक भी है। मौसम वैज्ञानिक डॉ। यूपी साही ने बताया कि पिछले तीन दिनों में तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरा है। उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते तक तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्यिस तक रिकॉर्ड किया गया था, जबकि पिछले तीन दिनों में यह घटकर 26 से 28 डिग्री तक रह गया है।

पिछले तीन दिनों में आई गिरावट

तिथि डेंगू चिकनगुनिया

10 अक्टूबर 0 16

11 अक्टूबर 1 4

12 अक्टूबर 1 3

मौसम में आई ठंडक से डेंगू और चिकनगुनिया के केसों में गिरावट आई है। 25 डिग्री सेल्सियस तापमान पर एडीज मच्छर नष्ट हो जाता है।

-डॉ। योगेश सारस्वत, जिला मलेरिया अधिकारी

पिछले तीन से चार दिनों में तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस गिरा है। आने वाले आठ दिनों में पारा 25 व 26 डिग्री सेल्सियस तक आ जाएगा।

-डॉ। यूपी साही, सरदार वल्लभ भाई पटेल यूनिवर्सिटी मोदीपुरम