कुर्की की कार्रवाई के बाद से चल रहे थे फरार

पश्चिमी यूपी व एनसीआर में करते थे सप्लाई

Meerut। कुर्की की कार्रवाई के बाद से फरार चल रहे ड्रग्स माफिया तस्लीम के बेटे व उसके तीन साथियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। जबकि आरोपितों के दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए। जिनकी तलाश के लिए पुलिस ने कांबिंग भी की, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगे। रविवार को चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

चल रहा था वांछित

सदर बाजार थाना क्षेत्र के मछेरान निवासी ड्रग्स माफिया तस्लीम पश्चिमी यूपी समेत एनसीआर में ड्रग्स सप्लाई करता था। आरोपित रेलवे रोड व सदर थाने से वांछित चल रहा था। न्यायालय के आदेश के बाद रेलवे रोड पुलिस ने तस्लीम के घर कुर्की की थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस को उसके घर से तहखाना भी मिला था। जिसमे वह ड्रग्स को छिपाया करता था। कार्रवाई में रेलवे रोड थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मियों पर ड्रग्स माफिया से साठगांठ के आरोप भी लगे थे। जिसकी जांच एएसपी कैंट सूरज राय कर रहे है। पूर्व में पुलिस कार्रवाई करते हुए तस्लीम उसकी पत्नी नसरीन, दो बेटों समेत दामाद को जेल चुकी है।

हथियार भी बरामद

शनिवार रात रेलवे रोड पुलिस ने मुठभेड़ में तस्लीम के बेटा शादाब उसका सहयोगी तहजीब पुत्र मोहम्मद हारुण निवासी श्यामनगर थाना लिसाड़ी गेट, आशु पुत्र इसाख निवासी ग्राम पीपली खेड़ा थाना खरखौदा व अनस पुत्र चांद निवासी कमेला रोड सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया कर लिया। जबकि इनके साथी इमरान पुत्र मोहम्मद एहसान निवासी पूर्वा हाफिज अब्दुल करीम और सूफियान मौके से फरार हो गए। जिनकी तलाश जारी है, आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तमंचा, 9 जिंदा कारतूस, स्मैक, चरस समेत अन्य सामान बरामद किया है।