11 जनवरी को 69 सेशन में दोबारा होगा ड्राई रन

Meerut । कोरोना वायरस वैक्सीन अभियान के दौरान सरकार कोई रिस्क लेने को तैयार नहीं हैं। 5 जनवरी को हुए ड्राई रन में मिली खामियों को देखते हुए सरकार ने दोबारा से ड्राई रन पूरी तैयारियों के साथ कराने के निर्देश दिए हैं। अब 11 जनवरी के ड्राई रन के बाबत स्वास्थ्य विभाग एक्शन प्लान बनाने की योजना में जुटा है। इस बार जिले में 69 सेशन में ड्राई रन कराने की तैयारी की जा रही है। डीआईओ डॉ। प्रवीण गौतम ने बताया कि एक्शन प्लान पर काम चल रहा है। शासन के निर्देशों के अनुसार ड्राई रन होगा।

------

जांची जाएंगी व्यवस्थाएं

इसके तहत सभी बूथों पर टीमों की तैयारी, को-विन पोर्टल की जानकारी, ट्रेनिंग लेवल, प्रोसेस आदि को हर एंगल पर परखना होगा। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीनेशन प्रोसेस में शामिल होने वाली सभी टीमों को तैयार करना होगा। मॉकड्रिल में वैक्सीन को कोल्ड चेन प्वाइंट से वैक्सीन बूथ तक लाने की व्यवस्थाओं को भी हर कसौटी पर परखा जाएगा।

----------

ैक्ट फाइल

11 जनवरी 2021 को ड्राई रन होगा।

37 बूथ इसके लिए तैयार किए गए हैं।

69 सेशन होंगे, इसमें 5 मेडिकल कॉलेज में होंगे।

- 2-2 सेशन 12 सामुदायिक केंद्रों पर होंगे।

- 1-1 सेशन 11 अर्बन हैल्थ सेंटर्स पर होंगे।

- 6 सेशन राधागोविंद मेडिकल कॉलेज में आयोजित होंगे। शेष सेशन के लिए योजना तैयार की जा रही है।

- 15 लाभार्थी हर बूथ पर ड्राई रन के लिए पहुंचेंगे।

- 35 से 45 मिनट एक लाभार्थी को पूरी प्रक्रिया में लगेगा।

- - 18 हजार से अधिक हैल्थ वर्कर्स का पहले फेज में होगा वैक्सीनेशन

- 37 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स को दूसरे फेज में होगा वैक्सीनेशन

- 12.5 लाख शहरवासियों को तीसरे फेज में वैक्सीन लगेगी। इसमें 50 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को शामिल किया जाएगा।

28 कुल कोल्ड चेन जिले में तैयार की गई है। इसमें एक डिस्ट्रिक्ट वैक्सीनेशन स्टोर बनाया गया है।

- पीएल शर्मा अस्पताल में बने एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में 3060 लीटर का डिस्ट्रिक्ट वैक्सीनेशन स्टोर बनाया गया है। इसमें 7.5 लाख डोज मैंटेन की जा सकेगी ।

- 600 लीटर एक्सट्रा स्पेस कैपेसिटी जनवरी के पहले हफ्ते में पूरी कर ली जाएगी।

----------

41 नए मरीज मिले

मेरठ। गुरुवार को कोविड-19 के केसेज में बढ़ोत्तरी दिखाई दी। इस दौरान 41 नए मरीजों में वायरस का संक्रमण मिला। डीएसओ डा। प्रशांत ने बताया कि 21 मरीज कांटेक्ट चेन के हैं जबकि 20 नए मरीज हैं। उन्होंने बताया कि अब जिले में कुल एक्टिव केस 771 हो गए हैं। जबकि होम आईसोलेशन में 181 मरीज एडमिट हैं। डा। प्रशांत ने बताया कि इस दौरान 55 मरीजों का डिस्चार्ज भी किया गया।