शहर के विकास को भी प्रमुख मुद्दा माना वोटर्स ने

Meerut । मंगलवार को शहर में विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदाताओं ने एमएलसी के चयन में रोजगार और शिक्षा को महत्ता दी। इसके बाद विकास का मुद्दा प्रमुख रहा।

हमें शिक्षा स्तर में सुधार और शिक्षा प्रणाली को ओर बेहतर बनाने के साथ साथ रोजगार की जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए अपना वोट दिया है।

- सरताज गाजी

मुद्दे बस दो ही हैं, जिन पर अहम बदलाव की जरूरत है। ऐसा प्रत्याशी होना चाहिए, जो रोजगार और शिक्षा के मुद्दे पर काम करे और बदलाव ला सके।

- कुलदीप शर्मा

ऐसे प्रत्याशी की जरूरत है, जो देश के विकास में योजनाओं से गति ला सके। कई मुद्दे हैं, जिन पर दमदार प्रत्याशी की जरूरत है।

- शांति स्वरूप गुप्ता

पहली बार मैने एमएलसी स्नातक चुनाव में वोटिंग की है। अच्छा लगा। हमें एजुकेशन में सुधार लाने वाले प्रत्याशी की जरूरत है।

- शिवानी

एमएलसी ऐसा होना चाहिए, जो स्टूडेंट का भविष्य उज्जवल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। यही सोचकर वोट दिया है।

- हरीशचंद जोशी एवं प्रीति जोशी

एजुकेशन में सुधार लाने वाला, एजुकेशन सेक्टर में आर्थिक समस्याओं से लेकर सिस्टम तक सुधार के लिए काम करे, ऐसा प्रत्याशी चाहिए।

- सतीश

एमएलसी अच्छा हो, स्वच्छ छवि का हो, डेडिकेटिड हो, एजुकेशन एरिया पर बेहतर काम करने वाला हो।

- राजेश

विकास के मुद्दे पर काम करने वाले प्रत्याशी की सबसे अधिक जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए वोट दिया गया है।

- हरेंद्र सिंह

शिक्षा की नीतियों में काफी बदलाव की जरूरत है और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ा हुआ ही प्रतिनिधि इस बदलाव को ला सकता है।

- राजेंद्र सिंह