मेरठ (ब्यूरो)। 209 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई सीसीएसयू की मुख्य परीक्षा में प्रो। शिवराज की अगुवाई में छह उड़ाका दलों ने नौ जिलों में बने परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया। केंद्रों पर सघन छापेमारी के दौरान बहुत से केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे बंद मिले। कालेजों को कैमरे परीक्षा के समय चालू रखने को कहा गया। जिन केंद्रों के लिंक नहीं जुड़े थे, उन्हें फौरन यूनिवर्सिटी के कंट्रोल रूम से जोड़ा गया। सीसीएसयू की मुख्य परीक्षा में कुछ विषयों की डेटशीट जारी नहीं हो सकी थी। विवि ने उनकी डेटशीट भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। परीक्षार्थी संबंधित विषयों की डेटशीट के अनुरूप परीक्षा केंद्र पर जाएं। विवि ने कालेजों को भी छात्रों को इसकी सूचना तत्काल प्रभाव से पहुंचाएं।

कैमरों का लिंक नहीं दे रहे कालेज
सीसीएसयू के परीक्षा नियंत्रक ने मुख्य परीक्षा के पहले भी कालेजों को सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर के ङ्क्षलक विवि को मुहैया कराने को कहा था। बावजूद इसके गुरुवार को परीक्षा शुरू होने के बाद भी बहुत से कालेज ङ्क्षलक नहीं दे रहे हैं। कंट्रोल रूम की शिकायत के बाद परीक्षा नियंत्रक ने कालेजों को बिना देरी किए डीवीआर का ङ्क्षलक विवि को ई-मेल से भेजने को कहा है।