एक मरीज की मौत, अब तक डिस्चार्ज किए गए मरीजों का आंकड़ा हुआ 10360

Meerut। जिले में कोरोना वायरस पीक से नीचे आने लगा है। शनिवार को 24 घंटे में 88 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। जबकि एक मरीज की मौत हो गई। वहीं अब तक संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 286 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को नौकरीपेशा, हाउस वाइफ, स्टूडेंट, पेंशनर्स, बिजनेसमैन और किसान शामिल हैं।

113 हुए डिस्चार्ज

इसके अलावा शनिवार को 113 मरीज रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। जिसके चलते अब तक रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किए गए मरीजों का आंकड़ा 10360 हो गया है। जबकि कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 12068 हो गया। इसके अलावा एक्टिव केसेज की संख्या 1422 तक पहुंच गई है, जबकि अब होम आइसोलेशन में 607 मरीज एडमिट हैं।