कमिश्नर अनीता सी। मेश्राम ने कोरोना संक्रमण से संबंधित आंकड़े शनिवार को किए जारी

79.9 फीसदी पहुंचा कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट

86 मौत हो चुकी है मेरठ में मंडल में सबसे ज्यादा

13,877 मरीजों में से 11,088 को छुट्टी दे दी गई मेरठ मंडल में

संक्रमण रेट

गाजियाबाद -5.76 प्रतिशत

गौतमबुद्धनगर 5.57 प्रतिशत

बागपत 1.54 प्रतिशत

मेरठ- 2.41 प्रतिशत

मेरठ में सर्वाधिक मौत व संक्रमण का रेट गाजियाबाद में सबसे ज्यादा

Meerut। आंकड़ों की जंग में मेरठ मंडल में कोरोना की शिकस्त हो रही है। मंडल में 80 फीसदी मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए हैं और यहां का रिकवरी रेट 79.9 फीसदी है। हालांकि मंडल में कोरोना से मेरठ में सर्वाधिक 86 मौत हो चुकी है। संक्रमण का रेट गाजियाबाद में सबसे ज्यादा है। यहां संक्रमण रेट 5.76 फीसदी है, जबकि दूसरे स्थान पर गौतमबुद्ध नगर है।

कमिश्नर ने जताया संतोष

कमिश्नर अनीता सी। मेश्राम ने कोरोना संक्रमण से संबंधित आंकड़े शनिवार को जारी किए। उन्होंने दावा किया कि कोरोना संक्रमण से लड़ाई में मेरठ मंडल के प्रयास सराहनीय हैं। यहां 13,877 मरीजों में से 11,088 को छुट्टी दे दी गई। गुरुवार 23 जुलाई को यह रेट 79.81 फीसदी थी। उन्होंने बताया कि मंडल के सभी जिलों में मरीजों के इलाज, सर्विलांस, कोरोना की जांच और इलाज के संसाधनों की व्यवस्था को लेकर अच्छा काम किया जा रहा है। चिकित्सा विभाग के साथ प्रशासन, पुलिस, नगर निगम समेत सभी संबंधित विभाग इसे लेकर खासे गंभीर हैं। मरीजों की जांच में भी तेजी आई है।

गाजियाबाद में संक्रमण रेट ज्यादा

कमिश्नर ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रेट की बात करें तो यह सबसे ज्यादा गाजियाबाद में 5.76 है। गौतमबुद्धनगर 5.57 फीसद के साथ दूसरे स्थान पर है। सबसे कम बागपत में 1.54 फीसद है। मेरठ में संक्रमण की रेट 2.41 है।

मेरठ में सबसे ज्यादा मौत

कमिश्नर ने बताया कि मौत का आंकड़ा सबसे ज्यादा मेरठ में 86 है। दूसरे स्थान पर गाजियाबाद में 64 मौत हुई। गौतमबुद्धनगर में 40, बुलंदशहर में 29, हापुड़ में 18 तथा सबसे कम 10 मौत बागपत जिले में हुई। मेरठ में मेडिकल कॉलेज हायर सेंटर है, जहां अन्य जिलों के गंभीर मरीज भी आते हैं। यही कारण है कि यहां मौतों की संख्या ज्यादा रहती है। मंडल में अभी तक कोरोना 247 लोगों की जान लील चुका है।

मंडल में कोरोना रिकवरी रेट लगभग 80 फीसद तक पहुंच गई है। यह शुभ संकेत है। यह सभी की सामूहिक कोशिशों का असर है। जल्द ही इस रेट को और सुधारा जाएगा।

अनीता सी। मेश्राम, कमिश्नर

जिलों में कोरोना संक्रमण पर नजर

जिला पॉजिटिव केस ठीक हुए एक्टिव केस

बागपत 567 491 66

बुलंदशहर 1163 932 202

गौतमबुद्धनगर 4637 3700 897

गाजियाबाद 4534 3562 908

हापुड़ 1066 925 123

मेरठ 1910 1478 346

योग 13,877 11,088 2542

संक्रमण की रेट और मौत का हाल

जिला संक्रमण की रेट मौत

बागपत 1.54 10

बुलंदशहर 2.42 29

गौतमबुद्धनगर 5.57 40

गाजियाबाद 5.76 64

हापुड़ 3.02 18

मेरठ 2.41 86

योग 3.84 247