फ‌र्स्ट ईयर के प्रोफेशनल कोर्स के स्टूडेंट्स की आई शिकायतें

विजिलेंस की जांच के घेरे में आए कई स्टूडेंट्स

फर्जी डॉक्युमेंट से एडमिशन की शिकायत की बाद शुरू हुई जांच

Meerut। सीसीएसयू में अभी हाल ही में एडमिशन की प्रक्रिया समाप्त हुई है। अब छात्रों की पढ़ाई शुरू होने वाली है। वहीं, ऐसे में विजिलेंस की जांच में कुछ ऐसे स्टूडेंट के डॉक्यूमेंट आए हैं जो फर्जी भी हो सकते हैं। उनमें अधिकतर फ‌र्स्ट ईयर के ही प्रोफेशनल कोर्स करने वाले ही स्टूडेंट हैं। इनके डॉक्यूमेंट के बोर्ड व रोल नंबर मिस्मैच हो रहे हैं। इसको लेकर दोबारा से जांच हो रही है। इसके बाद ही गड़बड़ी का पता चल सकेगा।

आई थी शिकायत

दरअसल, अभी एक सप्ताह पहले यूनिवíसटी में कुछ छात्रों के एडमिशन में फर्जी डॉक्यूमेंट होने की शिकायत मिली थी। इसके बाद जांच शुरु की गई है। ऐसे में 80 स्टूडेंट के डॉक्यमेंट यूनिवíसटी में मांगे गए हैं। ऐसे छात्रों के डॉक्युमेंट की जांच की जा रही है। हालांकि, जांच के बाद ही स्थिति क्लीयर हो सकेगी।

होगी जांच

विजिलेंस के सदस्य संजय ने बताया कि अगर जांच में डॉक्यूमेंट्स फर्जी पाए जाते हैं तो उन छात्रों के एडमिशन निरस्त होंगे। साथ ही कहीं एडमिशन न देने के लिए भी लेटर लिखा जाएगा।