मेरठ ब्यूरो। एनसीआरटीसी भारत की प्रथम नमो भारत ट्रेनों तक लास्ट-माइल कनेक्टिविटी की सुविधा के अंतर्गत यात्रियों को उनके घरों और ऑफिस तक पहुंचने के लिए इलेक्ट्रिक ऑटो और वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस की सुविधाजनक फीडर सेवाएं मिलेंगी। इस योजना के तहत प्रायोरिटी सेक्शन के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक ऑटो फीडर सेवा की सुविधा उपलब्ध रहेंगी।

10 रुपए से शुरु होगा किराया

एनसीआरटीसी द्वारा की गई इस पहल का उद्देश्य, यात्रियों के गंतव्य और सार्वजनिक परिवहन के बीच की दूरी को पाटकर, परिवहन विकल्पों की अपर्याप्त संख्या या अनुपलब्धता के कारण यात्रियों को होने वाली समस्याओं का समाधान उपलब्ध कराना है। साथ ही, इस पहल से न केवल आरआरटीएस स्टेशनों को कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि पूरे क्षेत्र में निर्बाध आवागमन भी सुनिश्चित होगा। इन लास्ट माइल कनेक्टिविटी ऑप्शंस के द्वारा यात्रियों की यात्रा के अंतिम चरण के लिए यात्रियों को संयोजित, तेज़ और पर्यावरण अनुकूल परिवहन विकल्प उपलब्ध होगा। इससे प्रायोरिटी सेक्शन के शहरी क्षेत्र निर्बाध रूप से आरआरटीएस स्टेशनों से जुड़ेगें।

इनका न्यूनतम किराया 10 रुपए होगा।

पिक और ड्रॉप की मिलेगी सुविधा एनसीआरटीसी सक्रिय रूप से इन लास्ट-माइल कनेक्टिविटी सेवाओं को व्यापक परिवहन प्रणाली में एकीकृत कर रहा है। सभी आरआरटीएस स्टेशनों पर डेडिकेटेड पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ स्थान बनाए जाएंगे जो एनसीआरटीसी के निर्बाध एकीकरण और यात्री सुविधा के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करेंगे। जैसे-जैसे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर जनता के लिए नए खंड परिचालित होते रहेंगे, फीडर सेवाओं की श्रृंखला का विस्तार जारी रहेगा, जिससे यात्रियों के लिए पहुंच और सुविधा बढ़ेगी।