मेरठ (ब्यूरो)। शहर की सभी बहुमंजिला इमारतों और आवासीय कालोनियों में फ्लैट के हिसाब से अलग अलग बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। अभी तक सिर्फ बिल्डिंग को या सोसाइटी को ही कनेक्शन दिया जाता था। विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ने पहल की है। इसके तहत बहुमंजिला आवासीय इमारतों को मल्टी पाइंट में परिवर्तित कर विद्युत उपभोक्ताओं को उनके परिसर पर अलग-अलग कनेक्शन दिए जाएंगे। मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में मल्टी पाइंट कनेक्शन के स्थान पर बिना कुछ परिवर्तित किये सिंगल पाइंट मीटर के स्थान पर प्रीपेड मीटर के माध्यम से कनेक्शन दिया जाएगा। उपभोक्ताओं को कई प्रमुख लाभ दिए जाएंगे।

सिंगल पॉइन्ट टैरिफ
सिंगल पॉइन्ट टैरिफ रुपये 7.00 प्रति यूनिट के सापेक्ष मल्टी पॉइन्ट पर जाने पर उपभोक्ता को पहली 150 यूनिट पर रुपये 5.50 प्रति यूनिट की दर से, 150 से 300 तक रुपये 6.00 प्रति यूनिट की दर से एवं 300 से अधिक यूनिट पर रुपये 6.50 प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा। इस प्रकार से 5 किलोवाट के उपभोक्ता द्वारा 600 यूनिट विद्युत उपभोग करने पर उसे लगभग रुपये 640 प्रतिमाह का लाभ होगा। यह लाभ विद्युत उपभोग बढऩे पर उत्तरोत्तर बढ़ता जायेगा। इस तरह से उपभोक्ता द्वारा प्रारम्भ में खर्च किये गये 20,720 रु के दो से ढाई साल में प्रतिपूर्ति हो जायेगी।

कम्पनी द्वारा कनैक्शन दिया जायेगा
मल्टीपॉइन्ट व्यवस्था के अन्तर्गत उपभोक्ता को वितरण कम्पनी द्वारा कनैक्शन स्वयं प्रदान किया जायेगा इसके बाद उपभोक्ता द्वारा अपने विद्युत भार को नियमानुसार बढ़वाया या घटवाया जा सकता है। मल्टीपॉइन्ट व्यवस्था एक पारदर्शी व्यवस्था होगी, जिसके अन्तर्गत उपभोक्ता को मोबाईल-एप के माध्यम से उसके संयोजन से सम्बन्धित सभी जानकारी या उसके द्वारा किया गया विद्युत उपभोग, डीजी सेट के माध्यम से प्राप्त विद्युत का विवरण एवं ऑनलाइन ट्रांजेक्शन रिचार्ज करने की सुविधा प्राप्त होगी।

12 आसान किश्तों में
उपभोक्ता को सिर्फ मीटरिंग सिस्टम को बदलने का भुगतान करना होगा, जिसके लिए 20,720 रुपए देने होंगे, जिसमें 500 रुपए का प्राथमिक रिचार्ज शामिल होगा एवं उपभोक्ता 12 आसान किश्तों में भी कटवा सकता है।