कई माध्यमों से बिल वसूलने घर-घर पहुंच रहा बिजली विभाग

एनजीओ

2 करोड़ रुपये से अधिक बिल की हुई वसूली

एनजीओ के माध्यम से जमा कराया जा रहा बिल

एनजीओ से जुड़ी महिलाएं बिजली बिल जमा कराने के साथ-साथ कर रहीं जागरूक

उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिल जमा कराने के लिए कर रहीं प्रेरित

14 जिलों में पीवीवीएनएल की ओर से संचालित हो रही योजना

13,397 महिलाओं द्वारा 1.99 करोड़ का बिल जमा कराया गया 28 जनवरी तक

राशन विक्रेता

राशन विक्रेता के जरिए भी बिजली बिल जमा कराने की सुविधा

ई-पोस मशीन के माध्यम से बिजली बिल को किया जा रहा है जमा

राशन की दुकानों पर भी अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं उपभोक्ता

2665 पीडीएस शॉप द्वारा 1.03 लाख की राजस्व वसूली की जा चुकी है।

कॉपरेटिव सोसाइटी

कॉपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से बिल जमा करने की सुविधा

जिला सहकारी बैंको के अधीन कॉपरेटिव सोसाइटी के जरिए भी बिजली बिल हो रहा जमा

जिला सहकारी बैंको के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में स्थित सहकारी समितियों में भी सुविधा

654 कॉपरेटिव सोसाइटी द्वारा 20.26 लाख की हुई राजस्व वसूली

Meerut। बिजली बिल जमा कराने के लिए उपभोक्ताओं को बिजलीघर पर आकर अपना बिजली का बिल जमा कराने की जरुरत ना पड़े इसके लिए विद्युत विभाग खुद आपके घर पहुंचने का प्रयास कर रहा है। विभाग के इसी प्रयास के चलते ना सिर्फ विभाग के राजस्व में वृद्धि हो रही है बल्कि कई लोगों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है। बिलिंग व्यवस्था को आसान करने के लिए विद्युत काउंटर से अलग कई अन्य व्यवस्थाओं की विभाग ने गत कुछ माह में व्यवस्था की है। इसके चलते विभाग को 28 जनवरी तक 2 करोड़ से अधिक का बिजली बिल एकत्र हुआ है।

मिल रही सुविधा

एमडी पावर अरविंद मल्लपा बंगारी ने बताया कि पीवीवीएनल के 14 जिलों में अभी तक उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जमा करने के लिए बिजलीघर जाना पड़ता था। वर्तमान में लोगों के घर के समीप ही बिजली बिल जमा कराने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित हैं। इनके माध्यम से न सिर्फ उपभोक्ताओं को घर के निकट ही बिजली बिल जमा कराने की सुविधा प्राप्त हो सकेगी, बल्कि इससे रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।