कई पेड़ व बिजली पोल गिरने से खड़ी हुई समस्या

आपूर्ति बहाल करने बिजली टीमों को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

Meerut। सोमवार देर रात बारिश व आंधी से जिले में कई पेड़ और बिजली पोल गिर गए। जिससे बिजली व्यवस्था चरमरा गई। शहर के चार उपकेंद्र समेत जिले के कुल 17 उपकेंद्रों में ब्रेकडाउन रहा। करीब सात से आठ घंटे इन उपकेंद्रों की आपूर्ति ठप रही। जिससे बड़ी संख्या में लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा।

ब्रेकडाउन की स्थिति

जिन उपकेंद्रों में ब्रेकडाउन की स्थिति बनी उनमें शहर के चार उपकेंद्र एमईएस, आरटीओ, रेलवे रोड और माधवपुरम शामिल रहे। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के उपकेंद्रों में बटजेवरा, गोटका, हर्रा, महादेव, भमोरी, सलवा, सरधना, दौराला, लावड़, मुंडाली, भटपुरा, खरखोदा न्यू, नगला शेखू आदि रहे।

गिर गए पोल

दरअसल, शहर में एमईएस आर्मी कैंपस के पास, जाग्रति विहार कुटी चौराहे के पास व अन्य दो स्थानों पर पेड़ गिरे। जबकि एमईएस, जाग्रति विहार और कंकरखेड़ा में दो-दो बिजली पोल गिर गए। यही स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों के उपकेद्रों की रही। पेड़ व बिजली पोल गिरने से बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं, माधवपुरम बिजली घर अंतर्गत केबिल बक्शा डैमेज हो गया था। जिसके चलते माधवपुरम समेत करीब आधा दर्जन मोहल्लों की बिजली गुल रही।

उपभोक्ताओं को परेशानी

एसई शहर विजयपाल सिंह का कहना है कि सोमवार देर रात करीब दो बजे यह स्थिति उतपन्न हुई थी। सुबह 10 बजे तक सभी उपकेंद्रों के अधिकतर मोहल्लों की आपूर्ति बहाल कर दी गई। जिन स्थानों में पेड़ गिरे या पोल टूटे, उन स्थानों पर मेंटीनेंस किया गया। पेड़ हटाने और क्षतिग्रस्त लाइनें दुरुस्त करने में वक्त लगा। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ी।