निगम की टीम ने दुकानदारों से 35 हजार रूपये का जुर्माना भी वसूला

Meerut । नगर निगम प्रवर्तन दल ने प्रवर्तन दल अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल राजकुमार बालियान के निर्देशन में बुधवार को प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 50 किलो पॉलिथीन और 35 हजार रूपये जुर्माना भी वसूला गया। प्रवर्तन दल की टीम सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट प्रवीण कुमार के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक विवेक चौहान के साथ मिलकर आज कसेरू बक्सर और गंगा नगर स्थित शनि मंदिर आदि जगहों पर अभियान चलाकर 3 दर्जन से ज्यादा से ज्यादा दुकानों की तलाशी ली और 50 किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त कर ली। पॉलीथिन रखने पर टीम ने व्यापारियों से 35 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला। अभियान के दौरान प्रवर्तन दल की टीम में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जसवंत कुमार, सेवानिवृत्त हवलदार मुनेंद्र कुमार, हरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, अनिल भढ़ाना तथा सनोज कुमार आदि लोग शामिल रहे। इससे पहले प्रवर्तन दल की टीम ने सफाई निरीक्षक कुलदीप सिंह के साथ मिलकर हापुड़ चौराहे पर गंदगी फैलाकर प्रदुषण करने वाले 13 दुकानदारों तथा व्यापारियों से 26 सौ रुपए बतौर जुर्माना वसूला और भविष्य में सड़कों पर कूड़ा ना डालने की सख्त चेतावनी भी दी।

---------

736 बिजलीचोरों के कनेक्शन काटे

बिजली चोरी पर लगाम और लाइन लॉस को कम करने के लिए जारी मार्निंग रेड अभियान के तहत बुधवार को 37 लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी और 736 से बकाएदारों के बिजली गुल कर दी गई। डिवीजन के सभी उपकेंद्रों पर विद्युत मॉर्निंग चेकिंग एवं महा डिस्कनेक्शन अभियान चलाते हुए उपखंड अधिकारियों तथा अवर अभियंताओं को टीम ने विभिन्न इलाकों में चेकिंग में 37 लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़। इस दौरान लोगों ने टीम का विरोध भी हुआ और नोकझोंक हुई। विरोध के बावजूद मीटरों को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया और बिजली चोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।