सीसीएसयू यूनिवíसटी में शुरु हो गया है मूल्यांकन

यूनिवíसटी के कांशीराम विभाग में बनाए गए दो सेंटर

Meerut। सीसीएसयू व संबंधित कॉलेजों में चल रही फाइनल ईयर की परीक्षाओं के साथ ही अब यूनिवíसटी में मूल्यांकन भी शुरू हो गया है। यूनिवíसटी ने समय पर रिजल्ट निकालने के लिए परीक्षाओं के साथ ही मूल्यांकन कार्य प्रारंभ करा दिया है। इसलिए यूनिवíसटी में कांशीराम विभाग में दो सेंटर बनाए है। फिलहाल अभी एग्जाम चल रहे हैं तो ये कह पाना मुश्किल है कि कितनी कॉपियों का मूल्यांकन होगा। लेकिन इतना है जिनकी परीक्षा हो चुकी है उन कॉपियों का मूल्यांकन हो रहा है।

कुछ टीचर्स की लगाई ड्यूटी

सीसीएसयू के प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र गुप्ता ने बताया कि सोमवार से मूल्यांकन शुरु हो गया है। अभी 20 करीब टीचर्स की ड्यूटी है। समय से रिजल्ट निकालने है, इसलिए समय के साथ ही मूल्यांकन शुरु हो गया है। सोमवार को कुछ टीचर्स के साथ इसकी शुरुआत की है। धीरे धीरे इसको आगे बढ़ाया जाएगा। 15 अक्टूबर तक रिजल्ट भी जारी हो जाएंगे, हमारा प्रयास है कि समय पर रिजल्ट निकले, इसके साथ ही समय से ही अगली क्लास में एडमिशन हो सके और अगले सत्र की पढ़ाई शुरु हो सके। अभी फिलहाल दो ही केंद्रों पर मूल्यांकन शुरु हुआ है।