ये है छह जोन
मेरठ
मुरादाबाद
सहारनपुर
बुलंदशहर
गजियाबाद
नोएडा

- 14 जिलों को 6 जोन में बांटा है पीवीवीएनएल ने

- 4वें स्थान पर आता है मेरठ जोन छह के बकाएदारों की सूची में

- 81,539 उपभोक्ताओं पर बकाया है 233 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजली बिल

- 5 लाख 43,828 उपभोक्ता हैं 10 हजार से एक लाख रुपये तक के बकाया बिल वाले जोन छह में

- 1,60,581 लाख रुपये बिजली बिल का बकाया है कंपनी का

- 4,28,815 बकायेदार उपभोक्ताओं के काटे गए हैं कनेक्शन

- 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चल रही एकमुश्त समाधान योजना

- 163589 उपभोक्ताओं ने बीते माह कराया रजिस्ट्रेशन

- 1 लाख 63 हजार उपभोक्ताओं को मिली 710.77 लाख रुपये की छूट

- 26496 उपभोक्ताओं को मिली 110.43 की सरचार्ज माफी मेरठ क्षेत्र में

- 5.43 लाख से अधिक उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का बकाया मेरठ जोन में

शत-प्रतिशत बिल वसूली में पीवीवीएनएल को नहीं मिल पा रही कामयाबी

मेरठ (ब्यूरो)। पीवीवीएनएल मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, जेपीनगर और रामपुर में लोगों को विद्युत की आपूर्ति कर रहा है। इन जिलों में कुल 68,29,204 विद्युत कनेक्शन हैं। इनमें से लगभग आधे 33,73,655 उपभोक्ताओं पर विद्युत बिल बकाया है। हर साल इस रकम की वसूली के लिए विद्युत निगम एकमुश्त समाधान योजना चलाता है लेकिन इससे भी पूरी वसूली नहीं हो पाती है।

1600 करोड़ से अधिक कर्ज
आंकड़ों के मुताबिक पीवीवीएनल के 14 जनपदों को छह जोन में बांटा हुआ है। इनमें मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, बुलंदशहर, गजियाबाद, नोएडा जोन छह में शामिल हैं। जोन छह के बकायेदारों की सूची में मेरठ चौथे नंबर पर आता है। इसमें टॉप पर मुरादाबाद शामिल है। मेरठ जोन की बात करें तो जोन के 81,539 उपभोक्ताओं ने भी 233 करोड़ रुपये से ज्यादा बिल बकाया है। जबकि सभी जोन छह में 10 हजार से एक लाख रुपये तक के बकाया बिल वाले पांच लाख 43 हजार 828 उपभोक्ता हैं। जिन पर कंपनी का करीब 1,60,581 लाख रुपये बकाया बिल है। बिल वसूलने के लिए कंपनी 4,28,815 बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाने की कार्रवाई चल रही है।

जोन 6 में बकायेदारों की संख्या
जोन उपभोक्ता बकाया बिल
मुरादाबाद 156060 43313
सहारनपुर 153664 47713
बुलंदशहर 79177 23870
मेरठ 81539 23339
गाजियाबाद 43774 12195
नोएडा 29614 10151

समाधान योजना बनी राहत
वहीं इस बकाये की वसूली के लिए गत माह एक मुश्त समाधान योजना की शुरुआत की गई थी। जिसके तहत विभाग काफी हद तक बकाया वसूली करने में सफल रहा। इस योजना को पहल 31 अक्टूबर तक लागू किया था लेकिन अब बढ़ाकर 30 नवंबर तक लागू कर दिया गया है।

उपभोक्ताओं की स्थिति
उपभोक्ता छूट लाख में
मेरठ 26496 110.43
गाजियाबाद 32029 68. 80
बुलंदशहर 19908 98.94
सहारनपुर 29938 170.84
नोएडा 7375 30.84
मुरादाबाद 47843 230.92

बकायेदारों से वसूली के लिए विभाग द्वारा एक मुश्त समाधान योजना संचालित की जा रही है। जरुरी है कि अपना बकाया जमा करा दें अन्यथा विभाग द्वारा कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।
अरविंद मल्लपा बंगारी, एमडी पावर