मेरठ (ब्यूरो)। परीक्षा में काफी केंद्रों ने पहले का भी पूरा डाटा नहीं भेजा है। इसको लेकर रजिस्ट्रार ने केंद्रों के खिलाफ नाराजगी जताई है। बता दें कि मेरठ व सहारनपुर मंडल में टोटल 219 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से परीक्षा को लेकर मात्र 89 ही केंद्रों द्वारा परीक्षा में एबसेंट व प्रजेंट परीक्षार्थियों समेत नकलचियों के आंकड़े भेजे गए हैं। बाकी ने कोई आंकड़ा नहीं दिया है। इसको लेकर रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने शुक्रवार को नाराजगी जताते हुए सभी केंद्रों को मेल के जरिए लिखा है कि अगर डाटा नहीं दिया तो संबंधित पर कार्रवाई होगी।

आंकड़ों के आधार पर रिकॉर्ड
रजिस्ट्रार के अनुसार सभी केंद्रों के आंकड़े के आधार पर ही रिकॉर्ड तैयार होता है कि इस साल कितने परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और कितना प्रतिशत रिजल्ट रहा। इसके साथ ही नकलचियों के आंकड़ों से पता लगता है कि परीक्षा में कितनी पारदर्शिता रही। किस केंद्र पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी को डिबार किया गया सभी कुछ इसी आंकड़ों से पता लगता है।