मेरठ(ब्यूरो)। गौरतलब है कि बीते साल कोरोना संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक स्थल पर रामलीला मंचन नहीं हुआ था। हालांकि, कुछ समितियों ने छोटे स्तरों पर एक या दो दिन ही रामलीला का मंचन किया था। यह मंचन भी सांकेतिक रूप से ही आयोजित किया गया था।

कलाकारों की हुई बुकिंग
हालांकि, अब प्रदेश सरकार की ओर से छूट मिलने से गांव से लेकर शहरों तक में रामलीला मंचन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। रामलीला के मंचन के लिए विभिन्न कमेटियों ने कलाकारों की बुकिंग भी कर दी हैं। साथ ही कोविड के नियमों के तहत लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ ही साज सज्जा की तैयारी कर रहे हैं।

खुश हैं कलाकार
इस साल खुले मैदान में मंचन की अनुमति मिलने के बाद से कलाकारों में भी खासा खुशी ह। ऐसे में कलाकारों को रामलीला का मंचन का मौका मिलेगा। इसको लेकर कलाकारों के साथ-साथ दर्शक भी काफी उत्साहित हैं।

कर रहे रिहर्सल
रामलीला के मंचन को लेकर कलाकारों में खासा उत्साह ह। दो साल के बाद एक बार फिर से सभी कलाकारों में मंचन की खुशी ह। रामलीला कलाकारों के मुताबिक उनको काफी समय के बाद काम का मौका मिला है जो बहुत अच्छा लग रहा ह। उनको इंतजार था कि जल्द से ये कोरोना खत्म हो और उनको फिर से मंचन का मौका मिले। कलाकारों के अनुसार रामलीला मंचन के साथ ही उनको अब अन्य रंगमंच नाटिकाओं व वेब सीरिज का मौका भी मिलने लगा ह। इससे वो फिर से काम में जुटे हैं।

बहुत हुई खुशी
लक्ष्मण अभिनेता राहुल ने बताया कि उनको जब इस बार रामलीला के लिए कॉल आया तो बहुत ही खुशी हुई। टीम के सभी मेम्बर्स रिहर्सल में जुट गए हैं। सभी को वहीं पुराना काम वापस मिला है इससे सभी को खुशी ह।

अब मिल रहा है काम
दशरथ अभिनेता पवन ने बताया कि वो मेरठ में बीते दस साल से दिल्ली से आते हैं। दो साल से कोरोना के कारण रामलीला का मंचन बंद था। इसलिए वो परेशान थे। लेकिन अब उनको मौका मिला ह। इसके अलावा वेब सीरीज में भी मौका मिल रहा ह।

अब फिर से करेंगे अभिनय
रावण का रोल करने वाले सुरेश ने बताया कि मेरठ में रामलीला करने आते हैं, लेकिन काफी समय से काम नहीं था तो मायूसी थी। जैसे ही शासन ने इसका ऐलान किया था कि रामलीला होगी मुझे तो तभी खुशी मिली थी हमें दोबारा काम मिलेगा।

एक सप्ताह से चल रही प्रैक्टिस
सीता का रोल करने वाली सरिता ने बताया कि बीते एक सप्ताह से उनकी प्रैक्टिस चल रही ह। उनको रामलीला के मंचन को लेकर काफी उत्साह है, पूरी टीम तैयारियों में जुट गई और अब छह को मेरठ आएंगे।