मेरठ (ब्यूरो)। इस मौके पर 250 से अधिक चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को उपहार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा हॉस्पिटल के मुख्य परिसर में चिकित्सकों को देशसेवा एवं मानव स्वास्थ्य सेवा की शपथ दिलाकर राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

दो मिनट का मौन
कार्यक्रम में कोरोना से लड़ते हुए अपनी जान गंवाने वाले चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई। इस मौके पर चेयरमेन डॉ। सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी, कुलपति डॉ। पीके भारती एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एनके कालिया, डीन डॉ। संजीव भट् द्वारा सभी को प्रोत्साहित किया गया।

चिकित्सकों के योगदान पर प्रकाश डाला
इसके बाद अलावा प्रति-कुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी एवं डीन संजीव भट् ने मानव स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सकों के योगदान पर प्रकाश डाला। इस दौरान मौके पर कुलसचिव डॉ। पीयूष पांडे, डॉ। ईकराम ईलाही, डॉ। अतुल वर्मा, डॉ। एएस ठाकुर, डॉ। रजनी अग्रवाल, डॉ। दीपक अग्रवाल, आदि का योगदान रहा।