मेरठ (ब्यूरो)। कंकरखेड़ा बिजलीघर के निरीक्षण के दौरान डीजी ने अभिलेखों का रख-रखाव दुरुस्त रखने और पुराने अभिलेखों की जांच कर उनको नष्ट करने के निर्देश दिए। डीजी ने शिकायत रजिस्टर, बिल जमा कक्ष व वितरण फीडर की व्यवस्था को देखा। उन्होंने कहा कि शासन से आपूर्ति का जो रोस्टर निर्धारित है, उसके अनुसार ही आपूर्ति होनी चाहिए।

बिजली चोरों पर हो कार्रवाई
इस दौरान डीजी ने उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुनने और समस्या का जल्द से जल्द निवारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान बिजली घर में साफ-सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखने के निर्देश दिए। साथ ही बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।

ये रहे मौजूद
इस दौरान सीओ विजिलेंस संजय सिंह भदौरिया, एएसपी विजिलेंस अजय कुमार सिंह, सीओ बृजेश सिंह, जेई अवर अभियंता विरेंद्र सिंह, दल प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी अमरीश कुमार त्यागी, सिटी दल प्रभारी रामकुमार सिंह आदि मौजूद रहे।