मेरठ, (ब्यूरो)। गौरतलब है कि रेलवे ने पहले ट्रेनों के आगे लगाया हुआ एक्सप्रेस का टैग हटाकर बढ़ा हुआ किराया कम कर दिया है। इसके बाद अब यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाली सुविधाएं भी बहाल कर दी हैं। इससे रेलवे स्टेशनों पर फिर से पहले की तरह यात्रियों की रौनक लौटना शुरु हो गई है।
पार्किंग की सुविधा बहाल
मेरठ के दैनिक यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी रेलवे स्टेशन पर पार्किंग सुविधा बंद होने के कारण हो रही थी। दरअसल, कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल रेलवे स्टेशन पर तीन माह करीब सन्नाटा पसरा रहा था। इसके बाद भी अधिकतर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहने के कारण यात्रियों की संख्या साल भर 10 प्रतिशत तक रही। इससे पार्किंग का ठेका लेने वाले ठेकेदारों को भारी नुकसान हुआ और साल 2021 के पार्किंग का ठेका ठेकेदारों ने छोड़ दिया। जिसके चलते अप्रैल 2021 से मेरठ सिटी स्टेशन की दोना पार्किग बंद चल रही थी। ऐसे में वाहनों से आने वाले यात्रियों को अपने वाहन खड़ा करने की जगह नही मिल पा रही थी।
रेलवे ने शुरु की पार्किंग
यात्रियों की समस्या के निस्तारण के लिए खुद नार्दन रेलवे ने पार्किंग का जिम्मा अपने हाथ में लेते हुए खुद पार्किंग का संचालन इस माह शुरु कर दिया है। सिटी रेलवे स्टेशन पर एक पार्किंग का रेलवे की ओर से संचालन किया जा रहा है। इसमें 10 रुपये किराये के साथ दोपहिया वाहनों की पार्किंग की जा सकती है। वहीं चौपहिया वाहनों के लिए पार्किंग अभी रेलवे स्टेशन पर नही मिल रही है। इस पार्किंग का संचालन खुद रेलवे का टीईटी स्टॉफ कर रहा है।

कम हुआ प्लेटफार्म टिकट
वहीं दूसरी प्रमुख प्लेटफार्म टिकट का रेट भी कोरोना संक्रमण काल में इस साल जून माह में बढ़ा दिया गया था। रेलवे ने आमदनी बढ़ाने के लिए पहले प्लेटफार्म टिकट 10 रुपए था जो कि बढ़ाकर 30 रुपए कर दिया गया था। लेकिन अब संक्रमण खत्म होने के बाद स्थित सामान्य होने पर वापस 10 रुपए कर दिया गया है। हालांकि यह व्यवस्था 1 दिसंबर से लागू होगी।

स्टेशन पर कैंटीन सुविधा
कोरोना काल में स्टेशन पर कोविड गाइडलाइन के चलते रेलवे स्टेशन परिसर में बने एक मात्र कैंटीन का संचालन बंद कर दिया गया था। इसके साथ ही प्लेटफार्म पर ठेलों पर बिकने वाले फूड की बिक्री भी बंद हो गई थी। लेकिन अब स्टेशन पर कैंटीन का संचालन दोबारा से शुरु हो गया है। इसके साथ ही स्टेशन के फूड स्टॉल शुरु हो चुके हैं।

वर्जन
कोविड संक्रमण के बाद अब स्थितियां सामान्य हो चुकी हैं। इसलिए कोविड काल में बदली गई व्यवस्था वापस सामान्य हो रही हैं। कैंटीन से लेकर पार्किंग शुरु की जा चुकी है।
- आरपी सिंह, स्टेशन अधीक्षक