गुरुग्राम की टीम छह माह से नजर रखे थी

Meerut। ब्रांडेड कंपनी की लाखों रुपये की नकली शर्ट के साथ पुलिस ने फैक्ट्री मालिक को पकड़ लिया। मौके से कंपनी के लेबल भी बरामद हुए हैं। आरोपी मालिक ऑनलाइन कपड़े बेच रहा था। टीम करीब छह माह से उस पर नजर रखे हुए थी।

डेढ़ लाख का माल

ब्रांड प्रोटेक्टर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी टीम को छह माह पहले पता चला कि मेरठ में पीटर इंग्लैंड कंपनी की नकली शर्ट बनाई जा रही है। उनको ऑनलाइन भी बेचा जा रहा है। शुक्रवार को टीम ब्रह्मपुरी थाने पहुंची और पुलिस के साथ माधवपुरम सेक्टर दो में ट्रेंज इंड्स्ट्रीज पर छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने मौके से फैक्ट्री मालिक प्रतीक त्यागी को गिरफ्तार कर लिया। टीम को करीब डेढ़ लाख रुपये का माल भी बरामद हुआ है।

कई जिलों में सप्लाई

धीरेंद्र सिंह ने बताया कि बड़ी संख्या में कंपनी के लेबल भी बरामद हुए हैं। माल को फेसबुक मार्केट प्लेस और वाट्सएप ग्रुप के जरिए बेचा जा रहा था। इसके साथ ही शहर के अलावा आसपास के कई जिलों और राज्यों में भी माल की सप्लाई हो रही थी। आरोपी से जुड़े हुए अन्य लोगों के बारे में भी पता किया जा रहा है।