मेरठ (ब्यूरो). युवाओं को रोजगार दिए जाने के नाम पर मेरठ मंडल में खूब मजाक चल रहा है। सेवायोजन कार्यालय के आंकड़े रोजगार के दावों की पोल खोल रहे है। आंकड़ों पर नजर डालें तो वर्ष 2021 में 108 रोजगार मेले लगाए गए, लेकिन इनमें सिर्फ 9956 युवाओं को ही रोजगार मिल सका। इस दौरान मेलों में 768 कंपनियों को शामिल किया गया। वहीं, पिछले पांच वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 143877 युवा नौकरी का इंतजार ही करते रह गए। अब चुनावी माहौल भी समाप्त हो चुका है। दोबारा से वही सरकार प्रदेश में आ चुकी है। ऐसे में रोजगार कार्यालय भी फिर से इस साल रोजगार मेले लगाने की तैयारियों में जुट गया है।

25 प्रतिशत को ही मिला रोजगार
शासन से युवा की सिर्फ एक ही आशा होती है कि उसे रोजगार दिया जाए। सरकार बनने से पहले नेता बड़े दावे करते हैं कि युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। लेकिन हकीकत तो इससे कोसों दूर है। रोजगार कागजों व फॉर्मेलिटी को पूरा करने तक ही महज रह गए हैं। पूरे मेरठ मंडल में जनवरी 2021 से दिसंबर तक 108 रोजगार मेले लगाए गए थे। इनमें 42356 युवाओं ने रजिस्टर्ड कराया था। लेकिन, मात्र 9,956 युवाओं को ही रोजगार मिला सका। आंकड़ों पर नजर डालें तो 25 प्रतिशत युवाओं को ही रोजगार मेले में रोजगार मिल सका।

पिछले पांच वर्षों के आंकड़े
- 43234 युवाओं ने वर्ष 2020 में भाग लिया। लेकिन 7133 को ही रोजगार मिल पाया।
-34299 में युवाओं ने वर्ष 2019 में सेवायोजन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराया, लेकिन 9113 को नौकरी मिली।
- 41123 युवाओं ने वर्ष 2018 में भाग लिया। इनमें 8732 को ही रोजगार मिला।
- 31231 युवाओं ने वर्ष 2017 में रोजगार मेलों में रजिस्ट्रेशन कराया, लेकिन 13432 को ही नौकरी मिली।

कैसे करें अप्लाई
सेवा योजना कार्यालय पर जाकर आप अपने डॉक्यूमेंट की डिटेल्स व फोटो कॉपी देकर रजिस्टे्रशन करवा सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन सेवा योजना डॉट एनआईसी डॉट इन वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टे्रशन कर सकते हैं।

पंजीकरण के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। इन दस्तावेजों के बिना कोई भी उम्मीदवार सेवायोजन पंजीकरण के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।

जाति प्रमाण पत्र संख्या
पहचान पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो

ऐसे करें ऑनलाइन पंजीकरण
- सर्वप्रथम किसी भी ब्राउजर में sewayojan.up.nic.in को खोलें।
-नि:शुल्क अकाउंट बनाएं बटन पर क्लिक करें
-अभ्यर्थी अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, पासवर्ड भरें
- आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर एवं ई-मेल पर एक वेरिफिकेशन कोड प्राप्त होगा।
-वेरिफिकेशन कोड डालकर आप अपनी प्रोफाइल भर सकते हैं।
-प्रोफाइल पूर्ण करने के उपरांत आप घोषणा पेज पर मैं सहमत हूं पर टिक करेंगे।
-जिसके बाद अपनी प्रोफाइल एवं पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रिंट कर सकते हैं।
- आठवीं कक्षा से लेकर ग्रेजुएशन तक कोई भी इसमें अप्लाई कर सकता है।

क्या कहते हैं युवा
युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। पढ़े लिखे युवा नौकरी तलाश रहे हैं। नौकरी न मिलने पर युवा क्राइम तक करने को मजबूर हो जाते हैं, रजिस्टे्रशन करने के बाद भी नौकरी नहीं मिली है।
अनुज

रोजगार को लेकर युवा बहुत परेशान हैं। सच में रोजगार मिलना बहुत ही मुश्किल हो रहा है, हमने तो रजिस्टे्रशन किया पर दो बार मेले अटैंड किए तो नौकरी नहीं मिल पाई।
पूर्ति

मैंने देखा है कि युवाओं को अधिक पढ़े लिखे होने के बाद भी नौकरी के लिए भटकना पड़ रहा है। जो गलत है।
पवन

नौकरी मिलना आजकल मुश्किल हो रहा है। लोग डिग्रियां लेते जा रहे हैं। लेकिन, नौकरी के नाम पर कुछ नहीं है।
वैभव

वर्जन
सेवायोजन विभाग युवाओं को रोजगार दिलाने का निरंतर प्रयास कर रहा है। कंपनी द्वारा मांगी जाने वाली योग्यताओं को जो पूर्ण करता है। उसे नौकरी दी जाती है। कई बार कुछ के डॉक्यूमेंट कम होते हैं। उनसे डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने के लिए कहा जाता है, लेकिन वह पलटकर वापस नहीं आते। आगे प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके।
शशि भूषण उपाध्याय, सहायक निदेशक क्षेत्रीय, सेवायोजन विभाग