सपा नेता अतुल प्रधान के नेतृत्व में धरने पर बैठे परिजन

पुलिस-प्रशासन से बोरवेल से मृतक बेटे के टुकड़े बरामद कराने की मांग

Meerut। कंकरखेड़ा के फाजलपुर-अनूपनगर में मृतक रूपक के परिजनों ने सपा नेता अतुल प्रधान के नेतृत्व में घर के बाहर ही शनिवार से धरना शुरू कर दिया। रोहटा के जिटौला गांव स्थित बोरवेल से रूपक के शव के टुकड़े बरामद होने तक धरना जारी रखने का ऐलान परिवार ने किया है। इस दौरान अतुल प्रधान ने कहा कि प्रशासन नहीं चेता तो सपा नेता के नेतृत्व में भीड़ सोमवार को कमिश्नरी का घेराव करेगी।

ये है मामला

फाजलपुर-अनूपनगर निवासी 20 वर्षीय रूपक उर्फ भूरी पुत्र जसवंत को उसके दोस्त विकास, मनीष, निसार, विशाल और अमरदीप 25 जून घर से बुलाकर रोहटा क्षेत्र के जिटौला गांव के जंगल में ले गए थे। पांचों दोस्तों ने मिलकर रूपक को गोली मारकर उसकी हत्या की और शव को गड्ढे में दबा दिया था। मगर दो दिन बाद सुबूत मिटाने के लिए हत्यारोपियों ने रूपक का शव गड्ढे से निकलाकर कुल्हाड़ी से उसके टुकड़े कर पास ही बोरवेल में फेंक दिए थे। पुलिस ने एक-एक कर पांचों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मगर, बोरवेल से पुलिस मृतक के बाल और कुछ अवशेष ही बरामद कर पाई, जिन्हें डीएनए टेस्ट के लिए लैब भेज दिया गया था। आज तक भी बोरवेल से रूपक के शव के टुकड़े पुलिस बरामद नहीं कर पाई है। बोरवेल से शव के टुकड़े बरामद होने तक रूपक के पिता जसवंत, मां मिथलेस, बहन मनीषा, ताई राजकुमारी, सुमंद्री और अन्य लोग शनिवार सुबह से धरने पर बैठ गए। धरने का नेतृत्व सपा नेता अतुल प्रधान ने किया।